गुरु मंत्र साधना एक अनुभव
BHARAT factZ नमस्ते गुरुजी गुरु जी आज मैं आपको अपना एक छोटा सा अनुभव बताना चाहता हूं गुरु मंत्र के संबंध में गुरु जी वैसे मुझे गुरु मंत्र जपते हुए छोटे-मोटे अनुभव होते ही रहते हैं उसमें मुझे डरावने सपने आते रहते हैं और एक बार तो मैंने आपको देखा था आप एक बाजार में थे जहां पर आप हो फोन बेच रहे थे और उस बाजार से मैंने आपसे फोन खरीदा था और काफी सारे लोग फोन खरीद रहे थे और दूसरी तरफ आप एक आदमी से भी बात कर रहे थे पर वह पता नहीं कौन थे गुरुजी जो आज मैं आपको अनुभव बताने वाला हूं वह आज से 5 दिन पहले का है 5 दिन पहले जब मैं गुरु मंत्र जाप कर रहा था तो मैं अपने मन ही मन सोच रहा था कि गुरु मंत्र का प्रयोग करने के लिए मुझे एक बार मौका मिले और मैं जान सकूं कि गुरु मंत्र किस प्रकार से काम करता है उससे अगले दो दिन बाद मेरे आंतरिक मन में एक सवाल उठने लगा की मेरा पेट अब कई दिनों से खराब नहीं हुआ और गुरु जी मैं आपको एक बात और बता दूं जब भी मैं किसी चीज का घमंड करता हूं या उस चीज को ज्यादा बनता हूं तो यह अपने आप का मन टूट जाता है और वह चीज या तो नष्ट हो जाती है या फिर मुझसे दूर हो जाती है यह मैंने कई बार करके देखा है इसीलिए मैं बहुत सोच समझ कर बातें करता हूं क्योंकि मुझे पता है यदि मैं कुछ उल्टा सीधा बोलूंगा तो इसमें नुकसान मेरा ही होगा तो गुरु जी बात आज से 2 दिन पहले की है एक हमारी आंटी रहती है पड़ोस में उनसे हमारी कुछ दिन पहले मम्मी से लड़ाई हो गई थी और वह आंटी जादू टोना अपने घर में कराती ही रहती हैं तो गुरुजी उनकी लड़ाई होने के बाद हमारा उनसे कुछ समय के लिए बोलचाल बंद हो गई और अचानक उन्होंने हमारे घर पर चार रसगुल्ले छोटे वाले भिजवाए और वह रसगुल्ले और उसका लड़का लेकर आया था और गुरु जी मैं नासमझ उन रसगुल्ला में से एक रसगुल्ला खाकर बाहर चला गया तो गुरु जी मेरे दिल में एकदम दर्द सा उठने लगा मैं इस बात को समझ गया कि इस है रसगुल्ले में उस औरत ने कुछ ना कुछ करवा कर भेजा है तो वह रसगुल्ले की जो कटोरी थी वह उठाकर मैंने कूड़ेदान में डाल दिए सारे रसगुल्ले और फिर मैंने गुरु मंत्र का जाप किया तो वह जो दिल का दर्द था वह खत्म हो गया पर गुरुजी रात के समय हमारे घर में अंडे बने और मैंने अंडे को रोटी पर रगड़ के उसकी एग रोल बनाया और ब्रेड पर लगाकर रोल खाया और मैंने उस दिन खाना भी बहुत खाया था और गुरु जी मैं सो गया उसके बाद रात से ही मेरे पेट में बहुत तेज दर्द और मेरा पेट बहुत खराब हो गया मेरे पूरे शरीर में दर्द होने लगा सुबह मेरे दस्त लग रहे थे और गुरु जी पूरे दिन मेरी यही हालत रही और गुरु जी कभी मुझे पहले दस्त लगते थे तो मैं ब्रेड का पैकेट लाकर खा लेता था और मेरा पेट ठीक हो जाता था उसके बाद भी मेरा पेट ठीक नहीं हुआ और शाम को मैंने आयुर्वेदिक अजवाइन काला नमक और धनिया दाना और हींग की फंकी ली और उसे खाने के बाद भी मुझे आराम नहीं पड़ा फिर में दुकान से दवाई लाया फिर मैंने दुकान की दवाई दिखाई उससे भी मुझे कोई असर नहीं लगा फिर शाम को जब सोने से पहले मैंने एक दही का पैकेट लाकर उसमें चीनी डालकर खाई तो मुझे कुछ अच्छा सा लगा और मैं उस रात सो गया और उसी रात को करीबन 3:00 बजे मेरा शरीर बहुत तेज दर्द करने लगा और एकदम पेट में रख टाइट सा हो गया और मेरे सिर में एकदम बहुत तेज ऐसा लगने लगा जैसे कि एकदम मेरा सिर फटने लग जाएगा फिर उस समय मैंने पेट साफ करने के बाद सोने गया फिर भी मेरा सिर फटने जैसा हो रहा था और पेट बिल्कुल टाइट था और मुझे उस समय 3:00 बज रहे थे तो मेरे मन में एक बात आई तो आपने बताया था कि आदमी का जो शरीर होता है वह 2:00 से लेकर 3:00 बजे के समय बहुत ही कमजोर होता है तो गुरु जी मैंने आपको याद किया और गुरु मंत्र और अपने भगवान श्री राम जी को याद करके कहा कि हे भगवान और गुरु जी मेरी इस समस्या को समाप्त कर दो मैं बहुत परेशान हो गया हूं और गुरु जी मैंने उस समय प्रसाद बांटने को भी कहा था और गुरु मंत्र का जाप करते करते मैं सो गया और उसके बाद आज मेरी तबीयत बिल्कुल ठीक है थोड़ी बहुत तबीयत पेट में गड़बड़ी है और आज मुझे काफी आराम है और मुझे लगता है कि उन रसगुल्ला में कुछ गड़बड़ी थी तो गुरु जी बस यही है मेरा छोटा सा गुरु मंत्र के लिए अनुभव उस समय मैंने आपको सच्चे मन से यह प्रार्थना की थी कि इस समस्या को मेरी समाप्त कर देना क्योंकि उस समय में बहुत ही ज्यादा घबराया और सिर दर्द के मारे फटा जा रहा था और तबियत बहुत ही ज्यादा खराब थी और गुरु जी अंत मैं मैं आपसे एक बात पूछना चाहता हूं यदि मैं किसी समस्या में ऐसा फंस जाता हूं कि मुझे गुरु मंत्र की शक्ति की जरूरत पड़े तो उस गुरु मंत्र की शक्ति का में किस प्रकार से प्रयोग कर सकता हूं आप इस पर जरूर बताएं और गुरु जी मैं हनुमान जी की साधना करना चाहता हूं क्योंकि मेरा ब्रह्मचर्य कुछ समय के बाद जरूर टूट जाता है इसमें मैं संकल्प शक्ति नहीं जोड़ पा रहा हूं तो आप कृपया करके बताएं कि मैं हनुमान जी की साधना कैसे कर सकता हूं क्योंकि मैंने आप के मुख से सुना है कि जब कोई व्यक्ति हनुमान जी की साधना करता है तो उसका ब्रह्मचर्य अपने आप ही मजबूत हो जाता है और गुरु जी अंत में धन्यवाद l