Site icon Dharam Rahasya

साधकों के प्रश्न और उत्तर बहुत जरूरी जानकारी 74

साधकों के प्रश्न और उत्तर बहुत जरूरी जानकारी 74

१. मासिक धर्म में गुरु मंत्र जाप कैसे करे ?

उत्तर :-  इस समय में आप गुरु मंत्र का मानसिक जाप कर सकते है  लेकिन ये मंत्र जाप आपका ९ लाख मंत्र जाप में नहीं जुड़ेगा | कहने का अर्थ है की अगर आपने मासिक धर्म से पूर्व १ लाख मंत्रो का जाप कर रखा है तो जैसे ही ये समय अवधि समाप्त होगी आपका १ लाख से ऊपर मंत्र जाप पहुंच जायेंगा लेकिन मासिक काल में किया हुआ मानसिक मंत्र जाप आपकी साधना में कोई प्रभाव नहीं देगा और न ही वो अनुष्ठान के रूप में जुड़ेगा |

२. मेरी माँ को तंद्रा अवस्था  में बहुत कुछ दिखाई पड़ता है| और  लगता है की इनके पीछे भैरव लगा दिए गए है या कोई तंत्र प्रयोग किया गया है | इससे कैसे छूटे ?

उत्तर :- अगर ऐसी कोई बात है तो अगर आपकी माता भगवती काली की साधना उपासना करती है और साथ में हवन भी करती है तो और संकल्प ले की मेरे उपर जो भी तंत्र क्रियाए हुए है सब नष्ट हो जाए  इससे आपकी माता पे तंत्र क्रिया होगा तो वो नष्ट हो जाएगा  | और अगर वो गुरु मंत्र दीक्षा ले कर गुरु मंत्र जाप करती है तो  इससे अच्छा और कुछ नहीं होगा उनकी सारी समस्या नष्ट हो जाएँगी और किसी प्रकार का तंत्र भी  सफल नहीं हो पायेगा |

३. मुझे साधना करते हुए १ वर्ष से अधिक हो गया है जिसमे मै माँ भगवती के नवार्ण मंत्र का जाप और उसे अलावा के अन्य जाप करती हूँ लेकिन कुछ दिनों  से एक परेशानी मेरे सामने आ रही है, स्वप्न में एक ही आदमी हर बार अलग अलग रूपों में आकर मुझे छलने का प्रयास करता है | हालांकि मेरी रक्षा होती है लेकिन  ये समस्या खत्म नहीं हो रही है, मै  इस वक्त पाठ और कवच करती हूँ लेकिन वो व्यक्ति मेरे सपने से हटने  नहीं ले रहा | कृपया कर के मुझे इस समस्या से निकलने का उपाय बताए |

उत्तर:- सबसे पहली बात ये है की आपको गुरु मंत्र ले लेना चाहिए जिससे  आप जान सके मंत्रो का किस प्रकार से सही रूप से जाप किया जाता है |  कई  बार ऐसा होता है की हम मिक्स कर लेते है सारे मंत्रो को एक साथ अगर आप इतना पाठ करती है फिर भी कोई प्रभाव नहीं दिख रहा तो मुझे लगता है की अपने सभी मंत्रो और कवचो को मिला दिया है जिससे उनको प्रभाव किसी ओर ही  दिशा में बढ़ गया है इसलिए एक समय पर एक ही कार्य करे और एक ही साधना सम्पन करनी चाहिए |

अधिक जानकारी के लिए नीचे का विडियो देखे –

Exit mobile version