-
कमला यक्षिणी की गुप्त साधना
- नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है।दीपावली नजदीक आ रही है। ऐसे अवसर पर माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न प्रकार की साधनाएं की जाती है लेकिन? मां को प्रसन्न करना इतना आसान नहीं होता है। लेकिन अगर इसी की जगह हम उनकी कुछ सहायक सेविका शक्तियों को प्रसन्न कर ले तो हम अपने भाग्य में परिवर्तन ला सकते हैं। ऐसी ही एक साधना है। कमला यक्षिणी की साधना जिन की साधना कभी खाली नहीं जाती है। साधना भंग भी हो जाए तो भी व्यक्ति को धन लाभ प्राप्त होता ही है। तो क्या है यह साधना और कौन है यह यक्षिणी? इनकी सारी जानकारी आज मैं आपको दूंगा। साथ ही इनकी विधिवत तरीके से कैसे साधना करनी है? और दीपावली की रात को कैसे इस साधना को समाप्त करना है। इसका लिंक मैंने अपने इंस्टामोजो अकाउंट में डाल दिया है। और आप यह साधना अवश्य करें क्योंकि यह साधना धन प्राप्ति के लिए बहुत अधिक उत्तम साधना मानी जाती है। अगर आपने इस देवी को संपूर्णता से सिद्ध कर लिया तो आप स्वयं कुबेर के समान धनी बन सकते हैं।यह एक अनुभूत साधना है और जिन लोगों को करवाई गई है, उन्हें भी विशेष लाभ प्राप्त हुआ है। स्वयं मैं भी इससे लाभान्वित हो चुका हूं। तो इस साधना के लिए सबसे पहले आपको कमला यक्षिणी को जानना होगा। आखिर यह है कौन है ?एक बार जब भगवान विष्णु माता लक्ष्मी के साथ में क्षीर सागर में आपस में बातें कर रहे थे तभी वहां परेशान यक्षों की एक पूरी जाति उपस्थित हुई। उन्होंने कहा कि हे प्रभु आप के कारण सारे जगत का पालन होता है। किंतु यक्ष लोक अपनी सारी धनसंपदा छिन जाने से बहुत अधिक परेशान हो चुका है। राक्षसों ने हमारा सारा धन और जितना भी? संपत्ति का पूरा हिस्सा था। वह सब पाताल लोक खींच ले गए हैं।
इस वजह से अब हम किसी लायक नहीं रहे हैं। आप अपनी कृपा हम पर बरसाये और हमें कोई मार्ग दिखाइए।
तब भगवान विष्णु ने माता लक्ष्मी को मुस्कुराते हुए कहा, यह तो आप का विषय है। यक्षों को धन देना आपकी जिम्मेदारी है। तब माता लक्ष्मी ने कहा, मैं तो आपकी सेवा में रहती हूं। भला मैं आपको छोड़कर क्यों जाऊंगी? रही बात धन की तो मैं अवश्य ही इसका प्रबंध कर देती हूं। तब माता लक्ष्मी ने अपने अंश से एक देवी को प्रकट किया और वह देवी सामने एक कमल के आसन पर विराजमान होकर साक्षात प्रकट हुई। उसने कहा, हे माता आपने मुझे क्यों उत्पन्न किया है? कृपया मुझे बताइए। मेरा क्या कार्य होगा? तब माता लक्ष्मी ने उस! यक्षिणी को कहा। कमल पर विराजमान मेरे स्वरूप को धारण करने वाली तुम कमला नाम से जानी जाओगी और तुम्हारा लोक यक्ष लोक होगा। इस लोक में तुम अपने प्रभाव से धन और संपत्ति देने वाली। गुप्त स्वरूप में विराजमान रहोगी। यक्ष तुम्हारी गोपनीय तरीके से पूजा करेंगे और यक्षिणी स्वरूप में तुम यहां रहकर मेरी साधना करोगी ताकि तुम्हें मुझसे अतुलनीय धन प्राप्त हो सके और तुम कभी भी यक्ष लोक में धन की कमी ना होने दो।
इस प्रकार से जब माता ने कमला यक्षिणी को उसके कर्तव्य समझाएं तो वह कमला यक्षिणी कुबेर के साथ यक्ष लोक चली गई वहां पर राक्षसों के आक्रमण के कारण जितना भी धन समाप्त हो गया था, वह सब कमला ने पूरा कर दिया। इस प्रकार यह एक अत्यंत ही गुप्त यक्षिणी है।
इसकी साधना करके आप भी। यक्षों के समान अपने जीवन में अतुलनीय धन को प्राप्त कर सकते हो? किंतु कुछ सावधानी इसमें बरतने की बहुत अधिक आवश्यकता है और वह यह है कि कमला क्योंकि माता लक्ष्मी की ही पुत्री है इसी कारण से। वह बहुत ही अधिक सौम्य शांत और तेजस्वी होने के साथ साफ-सफाई शुद्धता, मन की पवित्रता पूर्ण ब्रह्मचर्य।
बहुत अधिक पसंद करती है। इसलिए अगर आप इनकी साधना करने की सोच रहे हैं तो आपको मन वचन कर्म से पूर्णता पवित्र रहना होगा। अगर आप इनकी साधना में इनमें से किसी भी? नियम को तोड़ते हैं तो फिर आपको इनकी सिद्धि प्राप्त नहीं होती है और आपका प्रयास असफल हो जाता है। इसलिए मन वचन कर्म से
जिस स्थान पर आप इनकी पूजा करते हैं वहां चारों तरफ फूल ही फूल लटका दीजिए। वहां पर?
फूलों की सुगंध के सेंट भी छिड़क दीजिए ताकि! कमला यक्षिणी के आने में कोई रुकावट ना आए और जब आपके अंदर शुद्धता और आपके घर और आसपास पूर्ण शुद्धता, सफाई इत्यादि को देखेंगी तो निश्चित रूप से वह प्रसन्न होती है। और फिर आपको वह धन के विभिन्न स्रोत प्रदान करती हैं। यह तो केवल साधारण पूजा में करने मात्र से हो जाता है, लेकिन अगर व्यक्ति ने इनकी तांत्रिक पूजा संपूर्णता से कंप्लीट कर ली और सभी नियमों का अच्छी तरह पालन कर कोई गलती नहीं की तो यह देवी आपके साक्षात सामने प्रकट होकर आपसे अपना संबंध बना लेती हैं।
यह आपकी माता बहन प्रेमिका पत्नी या फिर जिस भी संबंध में आप इनको बांध देंगे वह बंध कर! आपके साथ जीवन भर संगिनी बनकर रहेंगी और? ऐसा व्यक्ति? स्वयं कुबेर होता है यानी वह धन के मामले में संसार में उससे ज्यादा अधिक शक्तिशाली कोई हो ही नहीं सकता है। क्योंकि जिन देवी ने यक्ष लोक को धन से भर दिया वह आपके जीवन को भी धन से भर देंगी।
आप इनकी साधना में शुद्ध घी के दीपक का ही प्रयोग करें और। याद रखें इनकी साधना में मूंगे की माला का इस्तेमाल किया जाता है। क्योंकि इन्हें यह सब चीजें बहुत अधिक पसंद होती हैं और कपड़े आपके लाल रंग के ही इस्तेमाल होंगे।
क्योंकि यह माता की जैसे ही पूरी तरह दिखने में
लगती है बस जहां माता लक्ष्मी चारभुजा धारणी है। वही कमला यक्षिणी दो भुजा है। मानवीय रूप में दिखाई पड़ती हैं। यह बहुत ही अधिक सुंदर और धन बरसाती हुई दिखाई पड़ती हैं।
माता लक्ष्मी की वह व्यक्ति स्वयं संतान हो जाता है जो कमला यक्षिणी को पूर्ण सिद्ध कर लेता है।
तो यह सब बातें ध्यान में रखते हुए इनकी साधना अवश्य करें। इस साधना का लिंक मैंने नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में डाल दिया है। वहां से आप क्लिक करके इंस्टामोजो अकाउंट पर जाएंगे और वहां पर अपना ईमेल आईडी मोबाइल नंबर और अपने नाम को डालकर फिर ऑनलाइन पेमेंट के जरिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर साधना को डाउनलोड अवश्य करेंगे। फिर इस साधना को आप अपने घर में पूरी शुद्धता के साथ अवश्य करें ताकि! इनकी कृपा आपको प्राप्त हो और अगर आप कर्ज में फंसे हैं। आपके धन के आने के साधन बंद हो रहे हैं। आपको किसी भी प्रकार से धन की समस्या है। और अगर आप जीवन में सुख चाहते हैं तो अवश्य ही इनकी साधना कीजिए। कोई भी इनकी साधना को कर सकता है और? सभी प्रकार से इनकी साधना सदैव शुभ रहती है। यहां तक कि अगर साधक साधना में असफल भी हो जाता है तो भी।
अवश्य ही इनकी कृपा प्राप्त होती है। तो यह थी। देवी कमला यक्षिणी की साधना अगर आज का पोस्ट आपको पसंद आया है तो लाइक करें। शेयर करें, सब्सक्राइब करें। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद।
Table of Contents
कमला यक्षिणी की गुप्त साधना
Dharam Rahasya
MPDRST( मां पराशक्ति धर्म रहस्य सेवा ट्रस्ट) -छुपे रहस्यों को उजागर करता है लेकिन इन्हें विज्ञान की कसौटी पर कसना भी जरूरी है हमारा देश विविध धर्मो की जन्म और कर्म स्थली है वैबसाइट का प्रयास होगा रहस्यों का उद्घाटन करना और उसमे सत्य के अंश को प्रगट करना l इसमें हम तंत्र ,विज्ञान, खोजें,मानव की क्षमता,गोपनीय शक्तियों इत्यादि का पता लगायेंगे l मै स्वयं भी प्राचीन इतिहास विषय में PH.D (J.R.F रिसर्च स्कॉलर) हूँ इसलिए प्राचीन रहस्यों का उद्घाटन करना मेरी हॉबी भी है l आप लोग भी अपने अनुभव जो दूसरी दुनिया से सम्बन्ध दिखाते हो भेजें और यहाँ पर साझा करें अपने अनुभवों को प्रकाशित करवाने के लिए धर्म रहस्य को संबोधित और कहीं भी अन्य इसे प्रकाशित नही करवाया गया है date के साथ अवश्य लिखकर ईमेल - [email protected] पर भेजे आशा है ये पोस्ट आपको पसंद आयेंगे l पसंद आने पर ,शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें l धन्यवाद