गुरु मंत्र साधना के कई विचित्र साधिका अनुभव
नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज हम एक! साधिका के जीवन में घटित हुए गुरु मंत्र के विचित्र अनुभव के विषय में जानेंगे और समझेंगे कि कैसे गुरु मंत्र का प्रभाव किसी साधिका के जीवन पर पड़ता है और इससे अन्य साधक भी लाभान्वित होंगे और समझ सकेगे कि किस प्रकार से ईश्वरी सहायता गुरु मंत्र के माध्यम से हमें प्राप्त होती रहती है। चलिए पढ़ते हैं इनके पत्र को। गुरु मंत्र साधना अनुभव प्रणाम, गुरु जी, कृपया मेरी ईमेल आईडी और पता गोपनीय रखें। आज मैं अपना गुरु मंत्र अनुभव शेयर करूंगी। मैंने गुरु मंत्र नवरात्र शुरू होने से पहले लिया था और इसके चमत्कार देख लिए हैं। यह सब गुरुदेव आपकी ही कृपा है। मैंने पहले भी पत्र लिखा था। वह देवरानी जेठानी तंत्र वाला उसमें मैंने बताया था कि एक चौपाई
कहइ रीछपति सुनु हनुमाना। का चुप साधि रहेहु बलवाना।।
पवन तनय बल पवन समाना। बुधि बिबेक बिग्यान निधाना।। कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं।।जो कि हनुमान जी को बहुत प्रिय है। लोगों ने कमेंट बॉक्स में पूछा या इसे कब पढ़ना है तो इसे हनुमान चालीसा के शुरू में ही पढ़ना है। दोहे से भी पहले इसका मैं फोटो भेज दूंगी जो आप दिखा दीजिएगा ताकि लोगों को पढ़ने में कोई गलती ना हो। वैसे इसे आप कभी भी पढ़ सकते हैं। अगर आपको हनुमान चालीसा याद ना हो तब भी आप सिर्फ इसे पढ़कर उनको प्रसन्न कर सकते हैं। अब मैं आपको गुरु मंत्र के अनुभव बताती हूं। मैंने नवरात्रि में गुरु मंत्र का पाठ किया, लेकिन मैं उसके बाद जांप नहीं कर पाई क्योंकि मेरे एग्जाम थे और भी बहुत काम यह तो हैं और मैं हर रोज 11 मंत्र जाप कर लेती थी जो कि बहुत कम है। पहला अनुभव मैं एक बार सो रही थी। सपने में मैंने देखा कुछ लोग मेरे पीछे मुझे मारने के लिए दौड़ रहे हैं और मैं तभी मुझे धर्म रहस्य के गुरु जी जो अब मेरे भी गुरु हैं। श्री सूरज प्रताप की आवाज आती है। उन्होंने सपने में कहा कि गुरु मंत्र का जाप करो और जब मैंने सपने में जाप किया तो वह सब लोग गायब हो गए और मेरी नींद खुल गई। दूसरा अनुभव सपने में एक बार मैंने 20 से 30 लड़कियां जो लाल साड़ी में थी और शेर पर बैठी थी, मेरे सामने से मुस्कुराते हुए जा रही थी। एक बार सपने में मैंने देखा कि कुछ लोग मेरे पीछे मुझे मारने के लिए दौड़ रहे हैं और मैं भाग रही हूं। भागते भागते मैं एक घर में चली जाती हूं और वहां उनसे मदद मांगती हूं। घर के लोगों ने मुझे एक कमरे में छुपा दिया है लेकिन वह लोग वहां भी पहुंच जाते हैं। फिर मुझे कुछ कमरे की जहां मैं सो रही थी। खिड़की में से हनुमान जी की मूर्ति दिखाई देती है और मैंने उन्हें हाथ जोड़ते हुए मांग मदद मांगी। गुरु मंत्र का जाप किया और वह लोग जो मेरे पीछे पड़े थे, मुझे उन्होंने ढूंढ लिया, लेकिन गुरु मंत्र के प्रभाव से वह वहां से हिल भी नहीं पाए और बिना कुछ कहे, वह वहां से चले गए या गुरु मंत्र का ही प्रभाव था जो मैं बच गई थी। एक बार सपने में मैंने देखा कि मैं अपने घर के पास वाले खेतों में हूं। मेरा घर गांव में है जहां आसपास खेत ही खेत है। सपने में कुछ लोग दराती जिससे फसल काटते हैं। वह लेकर मेरे पीछे भाग रहे हैं और मैं भी भाग रही हूं। फिर अचानक कहीं से एक बाघ दौड़ कर आता है और उन सब को घायल कर देता है। मैं चुपचाप उसे देख रही हूं और वह उन सब को घायल कर के बाद मेरे पास आ जाता है और अपनी पूंछ खुशी से हिला रहा होता है। इसी प्रकार एक बार मैंने सपने में देखा कि मेरे घर के पास जो कि गांव में है। एक खाली प्लॉट है। वहां मुझे एक राक्षस जो कि दिखने में बहुत लंबा है। उसके बड़े बाल हैं और लंबे लंबे दांत हैं और दो सींग भी हैं। उसने मुझे वहां पर कैद कर दिया है और मैं वहां से हिल भी नहीं पा रही हूं। उसने मुझे किसी रस्सी या किसी भी चीज से नहीं बांधा हुआ है। फिर भी मैं हिल तक नहीं पा रही हूं। मैंने तब बहुत सारे मंत्र पढ़े जिनकी मैंने पूजा की थी, लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा। उसके बाद जब मैंने गुरु मंत्र का जाप किया। तब वह राक्षस वहीं रुक गया और वह वहां से हिल भी नहीं पा रहा था और फिर मैं वहां से भाग आई हूं। गुरु जी मैं उसके सामने से भाग कर आई और वह कुछ भी नहीं कर पा रहा था। यह गुरु मंत्र का ही चमत्कार था और आपकी कृपा! रक्षाबंधन पर मेरी बहन और भाई दोनों की तबीयत खराब हो गई और वह दोनों तीन-चार दिन तक बीमार रहे। एक सिद्ध बाबा जिनके पास हम हमेशा तंत्र इलाज के लिए जाते हैं, उनसे पूछने पर पता चला कि मेरी चाची जो हमेशा हम पर तंत्र प्रयोग करती हैं, उसने हम भाई बहनों पर रक्षाबंधन पर तंत्र प्रयोग कर दिया था क्योंकि मेरे भाई बहन पूजा पाठ नहीं करते ना उनके पास गुरु मंत्र है। वह दोनों बीमार पड़ गए और मुझे कुछ नहीं हुआ। यह सिर्फ गुरु मंत्र का ही चमत्कार था कि मुझे कुछ नहीं हुआ था।
एक बार में सो रही थी तब सपने में मैंने देखा कि मैं सो रही हूं। मैं अपने सपने में भी सो ही रही थी और मेरी चाची ने मुझ पर कोई तंत्र प्रयोग किया और वहां एक घूमते हुए गोले की तरह लग रहा है। जहां मैं सो रही हूं। वह उसके आगे वाले कमरे तक आ गया है और मेरी तरफ आ रहा है। तभी वहां एक बाघ आ गया और उसने उस गोले की तरफ देख कर गुर्राने लगा और वह गोला वापिस हो गया। वह बाघ जहां में सो रही थी, मेरे बगल में ही बैठ गया और अपनी पूछ हिलाने लगा और मेरी तब नींद खुल गई। अब तक मुझे इतने ही अनुभव हुए हैं, लेकिन इतने कम दिनों में मैंने गुरु मंत्र के चमत्कार देख लिए हैं। यह सब आपकी ही कृपा है। गुरु जी आप सच में सर्वश्रेष्ठ गुरुजी हैं। आप मेरा अनुभव अपने चैनल पर डाल सकते हैं। गुरु जी जो भी लोग डाउट में हैं कि गुरु मंत्र ले या नहीं तो उनसे मैं यही कहना चाहती हूं कि आप बिना समय गवाएं गुरु मंत्र ले लीजिए। आपका जीवन सफल हो जाएगा और अगर आप सोच रहे हैं कि कोई समस्या होगी तो गुरु जी से कांटेक्ट कैसे करेंगे तो उनसे मैं यही कहना चाहूंगी कि आप ईमेल के द्वारा गुरु जी से जो भी समस्या हो, आप संपर्क कर सकते हैं। गुरु जी हमेशा ही मेल का जवाब देते हैं। गुरुजी! मेरे कुछ सवाल है। गुरुजी सपने में बहुत बार लोग मुझे मारने के लिए पीछे पड़े रहते हैं। इसका क्या अर्थ है गुरु जी? वह बाघ कौन था गुरुजी मां दुर्गा का वाहन बाघ है या शेर क्योंकि तस्वीरों में दोनों ही देखने को मिलते हैं। मीनाक्षी साधना में आपने जो मुद्रिका की बात की है वह कौन सी मुद्रिका अंगूठी की बात की है? गुरु जी कृपया बताएं जय गुरुदेव। संदेश- तो देखिए यहां पर छोटे-छोटे किंतु सही और सटीक अनुभव इन्हें हुए हैं और इसी प्रकार गुरु मंत्र अप्रत्यक्ष रूप से हमारी सहायता करता रहता है। आपने पूछा है कि वह बाघ कौन था? बाघ! माता का वाहन माना जाता है और इसे माता का गण भी कहते हैं यह सारे गण साधकों की सहायता और रक्षा के लिए अधिकतर सपने में उन्हें दिखाई पड़ते हैं और वह हर प्रकार से मदद भी करते हैं। इसके अलावा आपने पूछा है कि आप को मारने के लिए लोग पीछे पड़े रहते हैं। आपके अंदर अभी गुरु मंत्र की पूरी ऊर्जा मौजूद नहीं है। इस वजह से विभिन्न प्रकार की आत्माएं और पूर्व जन्मों के विभिन्न प्रभाव आपको माता की शक्तियों से जुड़ने ना देने के लिए बार-बार आपके पीछे आप को मारने और आपको इस मार्ग से हटाने की कोशिश करते रहते हैं और यह तब तक चलेगा जब तक कि आप गुरु मंत्र का पूर्ण अनुष्ठान पूरा नहीं कर लेती है। उसके बाद आपने इतनी ऊर्जा बन जाएगी कि ऐसे सपने आने बंद हो जाएंगे आपने पूछा है कि मां दुर्गा का वाहन बाग है या शेर, क्योंकि दोनों ही दिखाई पड़ते हैं। माता के कई सारे रूप है।तो चाहे कोई भी क्षेत्र हो। अलग-अलग वाहनों के रूप में वह विराजमान उनके ऊपर होती है जहां पर बाघ का निवास है। वहां पर जो माता पूजी होती है तो वह बाघ पर बैठती हैं और जहां शेर का निवास स्थान है। वहां जब उनकी पूजा की जाती है तो वहां पर कोई शेर पर बैठी दिखाई पड़ती है। इसीलिए मां की विभिन्न रूपों की पूजा उपासना हमारे यहाँ हजारों वर्षों से चली आ रही इसीलिए उनके वाहन के रूप में चाहे बाघ शेर हो या फिर? इसी तरह की उनकी मिश्रित प्रजाति का कोई जानवर हो उस पर बैठी हुई उन को चित्रित किया जाता है। इस प्रकार यह सभी जंगल के राजा के रूप में जाना जाता है। वह माता का वाहन है। आपने पूछा है कि मृगाक्षी साधना में मुद्रिका की बात है तो मुद्रिका आप अंगूठी के रूप में खुद भी बनवा सकती हैं या फिर साधना के अनुरूप भी उसका इस्तेमाल किया जा सकता है। साधना के दौरान आप गुरु से पूछ सकती हैं। अगर वह साधना करने जा रही हैं तो, तो यह थे आज के उनके अनुभव अगर आपको यह वीडियो पसंद आया है तो लाइक करें। शेयर करें, सब्सक्राइब करें। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद। |
|