
भैरव विषयक सभी प्रकार की साधना को करने के लिए उनके साधना संबंधित सभी नियमों का पालन करना आवश्यक होता है यह साधना 21 दिन की है और रोज 10 माला आपको जॉप करना है माला रुद्राक्ष की लेंगे, काले आसन का प्रयोग करेंगे और स्वयं भी काले वस्त्र धारण करेंगे ।
किसी भी अमावस्या या चतुर्दशी से इस साधना को शुरू किया जा सकता है अपने चारों ओर सुरक्षा घेरा मंत्र अवश्य लगा ले और गुरु मंत्र का जाप करने के बाद में भगवान गणेश का मंत्र का 11 बार उच्चारण करें फिर भगवान शिव के मंत्र का 21 बार उच्चारण करने पर अब आप साधना के लिए तैयार हैं बाकी समस्त जानकारी के लिए नीचे का वीडियो देखें मंत्र इस प्रकार है-
॥ मन्त्र॥
ॐ भैरों ऐंडी
भैरों मैंडी।
भैरों सबका दूत।
देवी का दूत
देवता का दूत।
गुरु का दूत।
पीर का दूत।
नाथों का दूत
पीरों का दूत
भैरों छड़िया कहाय।
जहाँ सिमरूँ तहाँ आए।
जहाँ भेजू, तहाँ जाए।
चले मन्त्र, फुरेवाचा।
देखू छड़िया भैरों।
तेरे इल्म का तमाशा।