माँ पराशक्ति धर्म रहस्य सेवा ट्रस्ट द्वारा दिनांक 10 जून से 17 जून तक धर्म और भक्ति जागरूकता अभियान- श्री मद भागवत कथा आयोजन जिला अध्यक्ष राजन्गाव छत्तीसगढ़ श्री मति चिंताकिरण चौधरी(भूतपूर्व प्रवक्ता ) द्वारा अपने जिले में आयोजित किया गया इसमें इसके अतिरिक्त टेम्पलेट वितरण कार्य हर्षवर्धन दनुनेश्वर और कृष्णा काले जो की बमलेश्वरी शक्तिपीठ पर और देवी पाताल भैरवी मंदिर में और बाजार में किए थे के सराहनीय कार्यो के कारण पूरे क्षेत्र में धर्म और भक्ति जागरूकता अभियान को आगे की प्रेरणादायक राह मिली है