[email protected] Fri, 17 Apr, 2020
गुरुजी प्रणाम, गुरुजी मैं अशोक प्रकाश जिला:बुलंदशहर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हूं और आपका पिछले 6 माह से नियमित धर्म रहस्य चैनल देख रहा हूं जो काफी ज्ञानवर्धक व रोचक है, आप इस चैनल के माध्यम से लोगों को जो ज्ञान देने का कार्य कर रहे हैं वो काफी सराहनीय है, मैं अपने यहां घटित प्रेत बाधाओं को लिखित में सिर्फ आप के धर्म रहस्य चैनल पर भेज रहा हूं इससे पूर्व मैंने यह घटनाएं किसी अन्य चैनल पर नहीं भेजी हैं और ना ही भेजूंगा आप से आग्रह है कि आप इन घटनाओं की वीडियो बनाकर आप अपने धर्म रहस्य चैनल पर अवश्य प्रसारित करें जिस से अन्य लोग भी जान सकें कि जीवन में ऐसा भी होता है, आप मेरा नाम पता व अन्य सभी जानकारियां साझा कर सकते हैं कोई बंदिश नहीं, मेरी 5 संतान हैं 3 पुत्री(क्रमश: 2 बड़ी पुत्री फिर 2 पुत्र फिर सबसे छोटी पुत्री)2 पुत्र, बड़ी पुत्री की शादी करीब 9 वर्ष पूर्व दिल्ली के बदरपुर के एक मोहल्ले में की है, मेरे समधी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली से सेवानिवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं तथा उनकी 4 संतान हैं (सभी पुत्र) मेरे दामाद तीसरे नंबर के हैं उनसे बड़े दोनों पुत्र शादी शुदा हैं तथा सभी एक 4 मंजिला मकान में एक साथ रह रहे हैं, गुरुजी इस घटनाक्रम को आप “प्रेत शक्ति…हनुमान भक्ति” का नाम दे सकते हैं…
प्रथम भाग: 19 नवंबर 2018 को दिल्ली स्थित मेरी बड़ी लड़की के देवर राज(किन्हीं कारणों से पात्रों का नाम गलत लिख रहा हूं)की शादी और एक दिन पूर्व अर्थात 18 नवंबर 2018 को सगाई थी तो मैं अपने छोटे पुत्र के साथ सगाई से एक दिन पूर्व 17 नवंबर 2018 को अपनी इको गाड़ी(जिस को मैं बुलंदशहर से लाल कुआं, गाजियाबाद डग्गेमारी में चलाता था) में बैठ कर शादी में शामिल होने को अपनी लड़की के यहां शाम को पहुंच गया, मुझे और मेरे समधी को शराब पीने का अच्छा शोक था, मेरे पहुंचने पर मेरे समधी ने अच्छी आव भगत की(जो कि मेरे आने पर हमेशा ही करते थे) पीने के लिए इंग्लिश की अच्छी बोतल ला कर रख दी और खाने के लिए मुर्गे का खाना जल्दी बनाने को मेरी लड़की से कह कर मेरे पास आ कर बैठ गए और हम दोनों धीरे 2 शराब पीने लगे बीच 2 में मेरे समधी टेंट
लगाने वालों और शादी में खाना बनाने वालों के पास जाकर देखते रहते कहीं कोई कमी ना रह जाए, रात के करीब 11.30 पर मेरी लड़की ने खाना लगा दिया हम दोनों समधी खाना खाने लगे रात 12 बजे के कुछ समय पश्चात मेरे दामाद अपने बड़े भाई व राज(जिसकी शादी थी) के साथ बाजार से शॉपिंग कर हमारे पास आ गए मुझे जब तक अत्यधिक नशा हो चला था तब राज ने अपने शादी के कपड़े दिखाने शुरू कर दिए जो वो अभी 2 शॉपिंग कर लाए थे, मैंने अत्यधिक नशे के कारण कपड़े सुबह देखने को कह कर सबसे ऊपर वाली मंजिल में रह रही लड़की के कमरे में सोने के लिए अपने दामाद के हाथ का सहारा ले कर चला गया..अगली सुबह 6.30 के करीब मेरी आंख खुली तो अत्यधिक शराब पीने के कारण मेरे सर में काफी दर्द हो रहा था, मैं टॉयलेट करने के लिए बराबर में स्थित टॉयलेट को चला गया जाकर नाॅक किया तो कोई अंदर था, राज ने खांस कर एहसास दिलाया कि वह अंदर है मैं वहीं खड़ा हो कर उसके निकलने का इंतजार करने लगा करीब 2 मिनट के पश्चात राज टॉयलेट से बाहर निकला और जल्दी से अपने कमरे में चला गया मुझे काफी आश्चर्य हुआ कि ये बिना मेरे को नमस्ते करे केसे चला गया ऐसा तो कभी हुआ नहीं बहरहाल मुझे जोर से टॉयलेट आ रहा था मैं ज्यादा ना सोच टॉयलेट में घुस गया और निवृत्त हो कर लड़की के कमरे में पुनः जाकर बेड पर लेट गया तब तक कमरे में सो रहे दामाद, लड़की व लड़की की 5 वर्षीय पुत्री अर्थात मेरी धेवती व छोटा पुत्र सभी जग गए मैंने अपने छोटे लड़के से कहा जल्दी फ्रेश हो जा नीचे चलते हैं आज सगाई है कुछ काम रह ना जाए नीचे चलते हैं तभी लड़की बोली कि मैं चाय बना देती हूं चाय पीकर चले जाना वो यह कह कर चाय बनाने लगी सुबह करीब 9 बजे वो चाय नाश्ता ले कर आ गई और कहने लगी कि पापा रात को राज(जिस की शादी थी) और मम्मी पापा में बहुत लड़ाई हुई थी मैंने चाय पीते हुए पूछा की किस बात पर हुई थी लड़ाई तो वो बताने लगी की नीचे जो मेरे दोनों जेठ जिन कमरों में रह रहे हैं उनमें से एक कमरा उसको देने को बोल रहा था और रुपए भी मांग रहा था तब मेरे ससुर ने रुपए देने से इंकार कर दिया और..कमरे के लिए पीछे जो अपना मकान(करीब 100 मीटर पीछे गली में एक चार मंजिला मकान और था उनका जिसमें किरायदार रह रहे थे) है शादी के बाद वहां पर रहने के लिए बोल दिया, लड़की ने बताया कि रात करीब 2 बजे कुछ सगाई वाले लोग सगाई का सामान ले कर छोटी टाटा 407 में आ गए हैं यही बातें करते 2 सुबह के 9.10 हो गए तब ही राज की मां यानी मेरी लड़की की सास राज को उठाने ऊपर आ गई उसके कमरे का दरवाजा बंद देख वो खिड़की( जहां कूलर लगा था)में झांक कर उठने को कहने लगी ऐसा 2 – 4 बार ही बोला था कि वो जोर 2 से चिल्लाने लगी की बचाओ 2 यह फांसी लगा रहा है उसकी आवाज सुनकर मेरे पास ही बैठे मेरे दामाद जल्दी से भागे और झांक कर देखने के पश्चात अपने भाइयों को जोर 2 से आवाज देकर बुलाया और जल्दी से दरवाजे का लॉक तोड़ने लगे इस काम में मुश्किल से 5 मिनट भी नहीं लगे जल्दी से कमरे का लॉक तोड़ कर उसको अपने हाथों में ले कर नीचे खड़ी मेरी गाड़ी की चाभी ले कर अपोलो अस्पताल भागे उस समय सुबह के 9.15 बजे थे सब जगह अफरा तफरी मच गई हम लोग भी अचंभे में आ गए की पल भर में यह सब क्या हो गया पूरा घर मातम में बदल गया जोर 2 से रोने चिल्लाने की आवाजें आने लगीं.
हम लोगों ने छोटे लड़के(जो अस्पताल साथ गया था) से फोन पर संपर्क किया तो पता चला कि डॉक्टर आईसीयू में ले कर गए हैं अभी कुछ नहीं पता करीब 2 घंटे बाद लड़के का फोन आया कि वो खत्म हो गया है और सब लोग वापस आ रहे हैं “डेथ बॉडी” कल पोस्टमार्टम के पश्चात मिलेगी इसी बीच जब अस्पताल ले जा रहे थे तो मृतक की ससुराल से सगाई वाले भी रास्ते में आते मिल गए थे उनको सब बात बताकर वापस चले जाने के लिए कह दिया गया था, मेरा छोटा लड़का प्राइवेट जॉब के कारण वहां से चला गया और मेरे घर से मेरी पत्नी, छोटी लड़की और बड़ा पुत्र घर से आ गए, अगले दिन दोपहर को डेथ बॉडी आयी और उसका अंतिम संस्कार किया कुदरत का समय देखिए जिस दिन दूल्हे की बारात घर से जाती उस दिन उसकी उसके घर से अर्थी निकली ऐसे हालात में उस परिवार पर क्या गुजरी सोच कर ही दिल दहल जाता है, शाम को घर छोटा होने कारण घर के बाहर छोटा सा
टेंट लगा दिया गया था रात को सोने के लिए, मेरे समधी का साला और मैं दोनों हम लोग बात करते 2 उस मोहल्ले की ऐसी जगह चले गए जहां हरियाणा मार्का सस्ती शराब मिलती थी दोनों पीकर घर के बाहर लगे टेंट में आ कर सो गए रात करीब 2 बजे मैं जिस रजाई(कम्बल) में सो रहा था तो किसी ने बड़ी जोर से मेरी रजाई मेरे सर के ऊपर से खींच कर नाभि तक कर दी मैंने हल्के नशे की नींद में देखा तो कोई नहीं था मैं पुनः फौरन सो गया सुबह इस बात का जिक्र मैंने लड़की से किया तो उसने बताया कि रात में 3 – 4 औरतों को भी ऐसा लगा था कि किसी ने सोते में उनके कपड़े हटाए हैं फिर हम लोग अगले दिन तीजा(मरने के बाद की जाने वाली रश्म अदायगी) होने के बाद सब अपने घर आ गए…असली आफत तो अब आने वाली थी हमारे परिवार पर…गुरुजी आप क्या निष्कर्ष निकालते है अब तक की कहानी से …? अवश्य बताएं इसकी अगली कड़ी अगले भाग में जल्द ही……