नमस्कार गुरूजी
मेरा नाम कमलेश है और मैं नई दिल्ली का रहने वाला हूँ I अपनी सच्ची घटना आपको भेज रहा हूँ ये घटना सिर्फ आपको ही भेज रहा हु और उम्मीद करता हूँ मार्गदर्शन करेंगे I
बात आज से 3-4 साल पहले की है I बड़े पिताजी (जो की गांव में रहते है) के बड़े बेटे की बेटी की शादी दिल्ली में थी I मेरी मम्मी और बेटी अपना जानकार शादी से कुछ दिन पहले उनके यंहा चले गए I जंहा पर मेरी बेटी को नवम्बर 2017 को शादी में उसी भाई की पत्नी, साली और परिवार के लोगो द्वारा लड्डू में काला जादू करके खिला दिया गया, मेरी बेटी की उम्र 7 साल थी I इस घिनौने काम में पूरा परिवार लिप्त था यंहा तक की भाई के बच्चे भी I
भाई की साली एक प्लेट में लड्डू सजाकर लेकर आयी, मेरी बेटी ने अपनी मम्मी को देखा उसने कहा घर की बात है खा लो मेरी बेटी ने खा लिया I अब शादी में सभी लोगो ने हमसे दूरी बनाना शुरू कर दिया I यंहा तक की स्टेज पर भी चढने और फोटो खिंचवाने में हमे आनाकानी करने लगे I हमें बहुत बुरा लगा लेकिन हमे क्या पता था की इन सबने मिलकर मेरी बेटी को मारने और हमें बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी I उसी शादी में मेरे चाचा जो कि गाँव से आये थे उन्होंने बताया कि उसकी साली (भाई की साली जिसने लाडू दिया था) कपटी है और काला जादू करती है I हम सभी लोग उसी रात घर वापिस आ गए I
अगले दिन से मेरी बेटी की सीधी आँख की पलके आधी सफ़ेद हो गयी, कुछ दिनों बाद गाल पर सफ़ेद दाग निकल गया I हम लोग बहुत परेशान हो गए डॉक्टर्स के चक्कर काटने लगे बहुत पैसा बर्बाद किया पर कुछ असर नहीं हुआ I घर में लडाई झगडा होने लगा मम्मी की तबीयत भी ख़राब हो गयी बेटी के पेट में दर्द रहने लगा I बेटी के पेट में नाभि के ऊपर सूजन आ गयी सुबह शाम डॉकटर्स के चक्कर काटता रहता हमेशा पेट में दर्द, सफ़ेद दाग़ तेजी से बढ़ते जा रहे थे, मम्मी की तबियत बहुत ज्यादा ख़राब हो गयी I बेटी की हालत तो ऐसी हो गयी कि ब्लड टेस्ट में शरीर से सिर्फ एक बूँद ही खून बड़ी मुश्किल से निकल पाता था I घर की आर्थिक स्थिति बहुत ख़राब हो गयी I
बड़े पिताजी के बेटे को मम्मी पापा ने अपने बच्चे की तरह दिल्ली में 4-5 साल की उम्र से पाला पोसा था, आज उसी ने और उसके परिवार ने ऐसा विश्वासघात किया I
1 से 1.5 साल बहुत ज्यादा परेशान रहा I तभी उसी विश्वाश्घाती भाई की बहन जो की गाँव में रहती थी उसने हमे गाँव आने को कहा ताकि किसी तांत्रिक को दिखलाया जा सके I और मैं मम्मी और बेटी को लेकर गांव चला गया I उस आदमी ने औघड़ सिद्ध किया था रात को उसने आपने काम शुरू किया I तब भाई और उसके परिवार की सारी काली करतूत मालूम हुई I उसने वो सब कुछ बताया, उसने कहा की बरम है जो की सफ़ेद दाग देता है और एक बरम पकड़ लिया है एक को वापिस भेज दिया है I जो वापिस गया है उसने घर की दिवार क्रेक कर दी होगी पता कर लेना और उसे मालूम चल गया होगा क्योंकि भाई और उसका परिवार भुत प्रेतों की पूजा करता है I यह सब होते होते रात 12 से 1 का समय हो गया I
मेरी छोटी सी बेटी ने बहुत दुःख देखे है और झेल रही है I अगले दिन सुबह उन लोगो ने बेटी को गाये के दूध के साथ कुछ पिलाया कुछ देर बाद बेटी के पेट में काफी तेज दर्द होने लगा I लगभग 2 से 3 घंटे के बाद बेटी का दर्द और बढ़ गया I उसे लगा की किसे ने शरीर के चारो और से खींच कर कुछ निकला हो वो दर्द बहुत ही असहनीय था I 3 बार उल्टी हुई और लड्डू जैसा कुछ निकला जिसमे काले रंग की मकड़ी सा कुछ था शायद वो लौंग थी I मेरी बेटी जमीन पर गिर गयी और भोजपूरी यानि गाँव की भाषा में बोलने लगी, जब मेरे पास बड़ी मम्मी की बहन (भाई की साली ) लाडू लेकर आयी तो में लड़ू नहीं खा रही थी मैंने मम्मी को देखा मम्मी ने कहा खा लो अपना ही घर है और मैंने शरमाते हुए लड़ू लेकर खा लिया I तभी बड़ी मम्मी और उनकी बहन ने एक दूसरे को आंख मारी की काम हो गया यानि काला जादू वाला लड़ू लड़की ने खा लिया है I परिवार के बच्चो ने भी ख़ुशी मनाई की बहन के ऊपर का भुत प्रेत लड़ू में करके मेरी बेटी को खिला दिया I असल में भाई का परिवार भुत प्रेत की पूजा करता है और उसकी बाड़ी लड़की के ऊपर कुछ भुत प्रेत था जिसे उन लोगो ने मेरी बेटी के ऊपर लड़ू द्वारा खिला ट्रंसफर कर दिया I
सारी सच्चाई सामने आने के बाद बेटी बोली तुम सब मरोगे सब मरोगे ले में जा रही हूँ कभी नहीं आऊंगी I बेटी बेहोश हो गयी I यह सब देखकर मेरी मम्मी, बहन और चचेरी भाई की पत्नी भी रोने लगी I उसके बाद से बेटी का पेट का दर्द गायब हो गया I
तांत्रिक ने हमें कुछ जड़ीबूटियों वाली दवाई दी जो की गाय क़े मूत्र के साथ सफ़ेद दाग पर लगानी थी I
अब हम लोग कुछ दिन बाद 27 नवम्बर 2018 को घर दिल्ली आ गए I तभी 2-3 दिन बाद मम्मी को रात लगभग 2 से 2.30 बजे घर के बाहर एक औरत दिखाई दी जबकि दरवाजा बंद था I मम्मी को कुछ महीनो से दुर्गा माता आनी शुरू हो गयी थी जो की सब कुछ दिखला रही थी I मम्मी ने पापा को जगाया और मै भी जग गया लेकिन वो औरत हमारे घर के अंदर नहीं घुस पा रही थी I मम्मी को सब कुछ साफ-साफ दिखाई दे रहा था I वो अंदर आने की बहुत कोशिश करती पर नहीं आ पाती I अब सुबह के 4 बज गए वो अपनी लाख कोशिश करने के बाद भी घर की चौखट से अंदर नहीं आ सकी I उसकी एक छलांग 200 -300 कदमों जितनी थी I अब वह उदास मन से लोट गयी I
फिर एक या दो दिन के बाद वो लड़की जिसकी शादी हुई थी अपने पति के साथ हमारे घर मिठाई लेकर आयी I हम लोग डरे हुए थे लेकिन हम लोग उस दिन घर से बहार थे सो वो फ़ोन करती रही हमने फ़ोन नहीं उठाया I
तांत्रिक द्वारा दी गयी दवाई हम लगते रहे दाग तेजी से ठीक होने लगे I वो वंहा से (भाई ) कुछ ना कुछ भूत प्रेत घर पर भेजता रहता और मम्मी को साफ साफ दिखाई देता की कोई औरत आती और उसकी छलाँग आम आदमी की छलाँग से कम से कम 300 से 400 कदम की होती थी, स्पीड ऐसी की आप कल्पना नहीं कर सकते I जय माँ दुर्गा की जो की हमारी रक्षा करती रहती I अब घर पर भूत प्रेत भेजना आम बात हो गयी I जब जब मम्मी को कुछ दिखाई देता मम्मी उस तांत्रिक को बताते रहती
लेकिन देवी देवतांओ की एक चीज़ मालूम चली I मालूम चला की दुर्गा माँ अपने गांव घर की देवी है और कपटी शत्रु की पत्नी भी पूजा करती और उसने कुछ गन्दी चीज माता के साथ लगा रखी थी, जो की माता को पूर्ण रूप से आगे नहीं बढ़ने देती थी Iऔर घर में बड़ा भाई होने के नाते दुर्गा माता उसकी पत्नी पर आती है I मैने भी एक बार पूजा के समय दुर्गा माता से पूछा था उन्होंने ये बात कही थी की आखिर वो घर का बड़ा बेटा है इसलिए मै जाती हूँ I माता हमारे घर के भेद भाई के परिवार को पूजा के दौरान बताती थी I एक बार नवरात्रों के समय उसने मारणक्रिया कर दिया दुर्गा माता ने ही हमारी रक्षा की I अब दुर्गा माता मम्मी के ऊपर आनी बंद हो गयी I जब तांत्रिक से बताया गया तो उसने कहा की वो सारा भेद शत्रुओ को बताती थी इसलिए मैंने उनको बाँध दिया है I
अब बहुत बड़ी मुसीबत आने वाली थी I उसने मेरी पत्नी के ऊपर भयंकर मारणक्रिया कर दी समय दोपहर के 3 से 3. 30 का रहा होगा I वाइफ को ऐसा लगा की कोई काली परछाई माथे के बीचोबीच घुस गई हो, और वो अचेत हो गयी I अब हम लोग काफी परेशान हो गए, तांत्रिक को फ़ोन करने लगे, पर उस दिन बात नहीं हो पायी I बाद मै जब तांत्रिक से बात हुई तो उसने बताया की मैंने तुम्हरे परिवार का बन्धन किया था अगर कुछ होता तो सबसे पहले मुझे मालूम चलता और मुझपर अटैक होता I वो खेत मै काम कर रहा था तभी उस पर मारणक्रिया का अटैक हुआ वो खेत में गिर गया और उसने तुरंत अपने हाथ से खून गिरा दिया (मतलब खून का बदला खून) और उसे पकड़ लिया I उन्होने सुअर के बच्चे की बलि देकर उस दुस्ट को डीह ( गांव के देवता ) को सोप दिया I अब मेरी पत्नी को अचानक आँखों के आगे उल्टा खून से लथपथ एक औरत लटकी दिखाई दी जब जब वो आँखे बंद करती उसे वो दिखाई देती I वो काफी डर गयी I मम्मी ने प्रार्थना की यह सब न दिखाई दे तब जाकर सब बंद हुआ वो डीह बाबा थे जो उस चुड़ैल को अपनी बाजुओ से जकड़ कर एक छलाँग मारते हुए उसे लेकर चलें गए, जैसा की मम्मी ने देखा I
अब तांत्रिक ने हमारा साथ देना बंद कर दिया क्योंकि अब वो इनसब पचड़े में नहीं पड़ना चहाता था, उसने फ़ोन उठाना बंद कर दिया I उनके परिवार के अन्य सदस्य उठाते और बोल देते की वो नहीं है बहार गए है I
उन्होने दुर्गा माता को खोल दिया जो की अब शक्तिहीन थी, उनके पास उनकी कोई शक्ति नहीं थी I वो हमारी रक्षा करने में असमर्थ थी I अब शत्रुओ द्वारा कोई भी भुत प्रेत घर में घुस जाते है बेटी को नुक्सान पहुंचते है (यानी सफ़ेद दाग बढ़ते जा रहे है) I एक बार तो मेरी पत्नी का हाथ मरोड़ दिया था I कई जगह भाग दौड़ की पर सब बेकार I देवी देवताओ ने साथ छोड़ दिया तांत्रिक ने साथ छोड़ दिया I
हम लोगो ने किसी का कभी बुरा नहीं किया हर किसी की मदद की है लोग हमारे यंहा पर कई कई महीनो तक रहकर गए I कई लोगो की दवाई करवाई किसी से कोई पैसा रूपया नहीं लिए I हर किसी के दुःख में खड़े रहे I
आज हमारे हालात बहुत बेकार हो गए है I शत्रु का बाप जो की मेरे पापा का बड़ा भाई है I उसने पुश्तैनी खेत जिसमे उसका नाम था में से हिस्सा देने से माना कर दिया I एक बड़ा खेत जिसमे पापा का नाम था उस खेत को ईंट के भट्टे में देकर सारा पैसा बैंक में जमा कर लिया I यंहा तक की पापा ने खेत भरवाने के लिए पैसा भेजा वो भी अपने बैंक में जमा कर लिया I एक खेत का सरकारी मुआवजा का पैसा मिला था जमा कर लिया I पापा दिल्ली सन 1982 से गांव माँ, बाबूजी, और खेती के लिए पैसा भेजते थे I भाई ने सब लालचवस लूट खसोट की I सारा घर ले लिया हमारे पास खली जगह है बस I सभी लोगो के आगे झूठ बोला की तुमने हमारी कोई मदद नहीं की है, कोई पैसे आज तक नहीं दिया I जबकि सबसे ज्यादा उनके परिवार की मदद की है I
हमारे दादा दादी के पास पुस्तैनी गोल्ड और सिल्वर था जो की पापा कई बड़े भाई को मालूम था वो भी गबन कर लिया गया I बेटे ने मेरी बेटी को सफ़ेद दाग की बिमारी देकर जिंदगी बर्बाद कर दी I
बड़ी माताजी (शत्रु की माँ )की मित्यु पर जाने पर सबके आगे भेद खुल तो गांव मे कसम खिलाने की बात करते है I वो लोग अभी भी मेरी बेटी और हम सब पर वार करते रहते है I मालूम चला है की भाई, उसकी पत्नी और साली गांव (बिहार का बॉर्डर ) से किसी पंडित से ब्रम्ह पिशाच से सब करवा रहे है I यंहा तक की शत्रु का पिता भी हमें बर्बाद करने में लिप्त है, जो हमें कहता रहता था की वो हम लोगो का हक़ नहीं मरेगा I
समझ नहीं आ रहा की कैसे उपाय करू I इन सबके आगे देवी देवता तांत्रिक सब बेकार हो गए है I
गुरूजी आप ही कुछ रास्ता बताए I मै बहुत लोगो के पास भटक चूका हु लेकिन कोई सच्चा नहीं मिला I मेरा बहुत पैसा बर्बाद हो चूका है अब कुछ नहीं बचा I मुझे किसी का संपर्क नम्बर दे जो मेरी मदद कर सके, में आपका एहसानमंद रहूँगा I
धन्यवाद
कमलेश
नई दिल्ली
संदेश – आप स्वयं और अपने परिवार की रक्षा के लिए गुरु मंत्र दीक्षा अवश्य ले ताकि आपकी और आपके परिवार की सम्पूर्ण रक्षा हो सके ।
बाकी जानकारी के लिए नीचे का विडियो भी सुने –