Table of Contents

मेरी पत्नी का वशीकरण भाग 1

नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज का यह जो अनुभव है यह एक ऐसे व्यक्ति का है जो गुरु दीक्षा में ले चुके हैं और उनकी पत्नी के ऊपर किसी प्रकार के वशीकरण का प्रभाव। उन्होंने अनुभव के रूप में यहां पर बताया है तो चलिए जानते हैं कि कैसा अनुभव है और क्या इनके जीवन में अविश्वसनीय घटित हुआ था?

नमस्कार गुरु जी मेरा नाम कृपया ना बताए किसी को। वैसे मेरा नाम…..। है। मैंने आपसे गुरु दीक्षा ली हुई है। 2017 में ही और आपके गुरु मंत्र के वजह से ही मेरी वाइफ और मैं आज सही सलामत हूं।

आज का जो टॉपिक है वह यह है कि मेरी पत्नी और उस के boyfriend द्वारा वशीकरण करवाना मेरी वाइफ पर और सात आत्माएं!

उन्होंने मेरी वाइफ को वश में कर रखा है। गुरु जी मेरी शादी को 3 महीने हो चुके हैं और मैं बटाला शहर का रहने वाला हूं और माता कालका मां का भगत हूं। मैं सिख फैमिली से आता हूं और यह बात तब शुरू होती है जब मेरी वाइफ का अपने गांव में किसी लड़के ने वशीकरण करवा दिया था। मेरी वाइफ बहुत ज्यादा सुंदर होने के कारण और समझदार होने के कारण घर के सारे काम करने वाली एक नॉर्मल लड़की थी और वह!

ज्यादातर इधर उधर की बातों पर ध्यान नहीं देती थी और ना किसी लड़के से बातचीत करती थी। उसको कोई लड़का पसंद नहीं था और ना किसी की बातों में आती थी। बस पढ़ाई करना और घर के काम करना।

उसके घर वालों ने उसके साथ कुछ ऐसा नहीं देखा था, आपको पता है अगर पहले एक लड़की हो और बाद में लड़का होने के बजाय अगर लड़की हो जाए तो उसकी इज्जत बहुत कम हो जाती है और उसकी लाइफ कैसी कट रही थी जैसे वह घर में नौकर की तरह हो और आपको तो पता ही है। गांव में लड़की को घर से बाहर निकलने देना संभव नहीं होता है और गुरुजी एक लड़का जो बहुत गंदा इंसान था। उसने पहले की बहुत सारी लड़कियों को किसी मुस्लिम तांत्रिक से वशीकरण करवाया था। उनकी इज्जत और जिंदगी खराब कर दी थी और उसे लग गया कि अगर यह लड़की पटा कर सके और बदनाम कर सके तो उसका अहम बढ़ता था । किसी की इज्ज़त और उसको नॉर्मल से बदचलन बना देना उसका काम था।

मिला तो कहा मैं मान गया और कहा तेरे में कुछ बात है। अगर तू किसी सेक्स वाली वीडियो को हम को दिखाएगा तो मैंने उसके साथ क्या किया है जो अक्सर बॉय करते हैं। अपने आपको देखने के लिए इसने कि यह बहुत सेक्सी है और यह बहुत लड़की के साथ सेक्स कर चुका है और वह मेरे हर बात मानती और वह लड़का मेरी वाइफ के विषय पर जब गया उसकी कहानी यह है । उसकी कोई फ्रेंड थी। उसके हाथ प्रपोज मेरी पत्नी भेज दिया था । मेरे साथ फ्रेंडशिप कर ले और मुझे बहुत पसंद है। मैं तेरे से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं और तेरे साथ शादी करना चाहता हूं जो लड़की और लड़की झूठा वादा करके सेक्स करके छोड़ देते हैं और लड़कियां वैसा कर लेती हैं। लड़का सच में उसके साथ शादी करने का दबाब बनाया पर मेरी वाइफ ने मना कर दिया था।

उसने यह कहा और ना ही किस तरह के कामों में पड़ना चाहती हूँ जिसके साथ शादी होगी, उसके साथ ही प्यार करूंगी। वही मेरा सब कुछ होगा। मेरी वाइफ ने बहुत बार मना किया उस लड़के को।

उस लड़के ने फिर भी!

उसका पीछा करना नहीं छोड़ा और इसी के साथ में मुस्लिम तंत्र के पास जाकर वशीकरण करवा कर लिया। खाने वाली कोई चीज बना ली थी और फिर उसने मेरी वाइफ के बाल और कपड़े भी कहीं से प्राप्त कर लिए थे। मेरी वाइफ की पड़ोसन थी जो उसके घर बहुत आती थी और उन पर मेरी वाइफ के घर वालों को बहुत विश्वास था। उसकी एक लड़की थी जो मेरी वाइफ के साथ ही पढ़ती थी और उसी के साथ फ्रेंड थी और उसकी मां ने अपनी लड़की से उससे मेरी वाइफ़ के बाल कटवा लिए थे और अपनी लड़की को कहा था कि मेरे वाइफ को उसके कपड़े चाहिए। मुझे कहीं जाना है।

उनसे जब यह सब ले लिया तो उस लड़के के पास जाकर ₹5000 उससे ले लिए थे। ये ₹5000 उसको दिए थे उस लड़के ने । लड़के ने उस सब सामान मुस्लिम तांत्रिक को दे दिया और उसने उस पर वशीकरण करवा दिया जो। वह खाने की चीज थी। वह उस औरत को दे दी कि उस लड़की को खिला देना मेरी वाइफ रोज पाठ करती थी और जब वह उस पड़ोसन के घर गई तो उसने कहा कि हमको किसी की शादी के स्वीट्स आए हैं। लो तुम भी खा लो। मेरे वाइफ ने मना कर दिया। मगर उस लड़की ने कहा, अगर मेरे बेस्ट फ्रेंड है तो खा अगर नहीं है तो? मत खा।

इस तरह से उसने मेरी वाइफ पर अपना इमोशनल अत्याचार किया और उन पर विश्वास करके उसने वह खा लिया। जब उसने वह खाया तो उसको ऐसा लगा कि कोई चीज है जो उसके अंदर बहुत तेजी से घुस गई है। जैसे कोई बहुत बुरी और गंदी भूत की कोई आत्मा हो, कोई बड़ा काला आदमी और उसको बेचैनी होने लगी। उस पड़ोसन ने कहा कि क्या हुआ लगता है हमारा स्वीट पसंद नहीं आया। मेरी वाइफ ने कहा नहीं, ऐसी बात नहीं है। मुझे ऐसा लगा कि मेरे अंदर कोई चीज घुस गई है। वह बोली ऐसा? हम पर इस तरह का असर पहले कभी नहीं हुआ।

मेरे वाइफ ने कहा कि ऐसी बात नहीं है। लगता है मुझे कोई बहम हुआ होगा और जब मेरी वाइफ ने कहा, आप खाओगे उन्होंने मना कर दिया जब। मेरी वाइफ ने उनको खाने के लिए कहा था। उसने कहा कि हम पहले खा ही चुके हैं। सब तेरे लिए ही है और मेरी वाइफ घर चली गई। घर जाकर उसको मन में लगातार आ रहा था कि मेरे को सारे रसगुल्ले खा लेनी चाहिए और वह फिर आई और बोली आंटी मुझे वह सारे दे दो। मुझे खाने हैं और वह आंटी बोली, कमली जा सब तेरे लिए है।

वह हंसकर बोली, मैं मजाक कर रही थी कि तुम्हारा घर है और तुम भी मेरी बेटी ही जैसी हो। जितना मर्जी आओ और खाओ वाइफ लेकर घर आ गई और सब खा ली उसके बाद से मेरी वाइफ में चेंज आना शुरू हो गया। वह ऐसी हो गई जैसे उसको किसी ने अंदर से बंद रखा हो और दिमाग से कम कर दिया हो और? इसी तरह का होश समझ में ना रह गई हो।

वह घर आई तो घर में किसी काम में उसका मन नहीं लग रहा था। घर में बस उसका मन बाहर जाने को करता है और कहीं वह निकल जाए ऐसा सोचती । उसकी मॉम बोली, तुम्हें क्या हुआ है। तुम पागलों जैसी लग रही हो, क्या बोल रही हो, तुम्हें कुछ नहीं पता, क्या कर रही हो, मेरी वाइफ को गुस्सा आ गया और बोली आप कौन होती है। मुझे समझाने वाली मैं नहीं काम करूंगी। आप खुद कर लो, मैं नहीं करूंगी समझी और उसकी मॉम ने कहा, बेटा नहा कर बात कर लो और उसने कहा, मेरी मर्जी मैं करूं या ना करूं? आपको मुझे समझाने की जरूरत नहीं है। उस दिन के बाद उसने ना घर का कोई कोई काम ही सही तरह से किया।

मेरी वाइफ की बड़ी बहन ने भी कहा, तुम्हें क्या हो गया है जबसे आंटी के घर से आई हो। पागलों जैसी हरकत कर रही हो। उसकी बड़ी बहन ने खाना बनाया और उसके रात को खिलाया था। उसको सुला दिया और रात को जब वह सो रही थी तो एक भूत उसके ऊपर था। उसने उसके साथ गलत काम करना शुरू कर दिया और उसको उस लड़के के रूप में उसके साथ सेक्स करता हुआ नजर आ रहा था।

मेरी वाइफ को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है वह लड़का मेरे सपने में और मेरे साथ गलत काम कर रहा है मैं हाथ और पांव भी मैं नहीं हिला पा रही हूं ना कुछ बोल पा रही हूं उस लड़के के आगे । सब कुछ डरावना सा था। उसने उसके साथ रात को गलत काम किया और अगले दिन वह बीमार हो गई और उसे ऐसा लग रहा था कि उसके जिस्म में वह है ही नहीं। वह कुछ करना चाहती है पर वह कर नहीं पाती है जो लड़का उसको पसंद नहीं है। उसके ख्याल उसके दिमाग में बार-बार आ रहे थे ना चाहते हुए भी। ख्याल उसके लगातार आते चले जा रहे थे। वह जब स्कूल जा रही थी तो उसके मन में बार-बार आ रहा था कि वह लड़का दिख जाए तो उसे स्कूल के सामने ही खड़ा हुआ मिला। उसके फ्रेंड भी उसके साथ ही थे और मेरी वाइफ ने। चाह कर भी उसे नहीं देखा और ना वह देखना चाहती थी। मगर दिल में बार-बार पता नहीं क्यों उस का दिखना लगातार हो रहा था।

उस दिन से ना स्टडी में मन लगा, बाकी कामों में पता नहीं क्या हुआ कि वशीकरण के बाद मेरी वाइफ उसके वशीकरण पूरी तरह से जकड़ती चली गई और वह लड़का उसको। मिलने के लिए फोर्स करने लगा और जब वह स्कूल जाता, उस वक्त उसको टॉफी दे और खाना खाना इस तरह की चीजें पूछता। वह दिन रात उसके लड़के के नाम लेना शुरू कर दिया और घर वाले भी परेशान हो गए। जिस लड़के के बारे में घर में बताया था वह आज उस लड़की। अपने नाम से मुंह मोड़ती थी और कोई बात ही नहीं करती थी। वह बस यही कहती थी, उसके पास ही जाना है। घर वाले इस बात से परेशान हो रहे थे। बस उसके पास जाने के लिए स्कूल से बाहर जाने का बहाना ढूंढती।

वह लड़का मेरी वाइफ़ के साथ बाहर जाने लगा और सेक्स करने लगा और उसके वीडियो अपनी फ्रेंड को उसने दिखा दी और फिर मेरी वाइफ के वीडियो पूरे गांव में उसने वीडियो के माध्यम से फैला दिया। उसके घरवालों को बाहर जाना मुश्किल कर दिया था और वह भी इसकी परवाह किए बिना उसके नाम का जाप करती चली जा रही थी और उसके घर वालों ने पुलिस में भी रिपोर्ट की और मेरी वाइफ ने फिर उस लड़के के साइड ले ली । इससे अपने घर वालों की इज्जत को खराब कर दिया और कहा कि मैं इस लड़के के साथ शादी करना चाहती हूँ और लड़का बोला, मैं नहीं करना चाहता। ऐसी लड़की के साथ शादी जिसकी कोई इज्जत ही ना हो।

मेरी वाइफ सबके सामने समाज में रो रही थी और फिर उसके सामने ही बोल रही थी कि तेरे साथ ही शादी करूंगी। अगर नहीं हुई तो मैं मर जाऊंगी। गुरु जी बाकी कहानी में अगले भाग में आपको बताऊंगा। अगर आप इसकी वीडियो बनाना चाहे तो मुझे खुशी है कि कोई बाकी लड़कियां किसी लड़के पर और अपनी पड़ोसन पर विश्वास ना करें और अपने आप को बचा सके।

संदेश – यहां पर आपको समझ में आ गया होगा कि यह बुरा वशीकरण कितना खराब हो सकता है। खासतौर से जो लोग गुरु मंत्र के साधक हैं। वह लोग इन चीजों से बच सकते हैं। आप अपने इष्ट की और पाठ की साधना करते हुए अपने आप को पहले से बचा सकते हैं। इसीलिए रोज पाठ वगैरह करना आवश्यक होता है और इन बुरी शक्तियों से बचने के लिए आवश्यक है। आगे का पत्र जब कभी भेजेंगे यह कहानी…. पसंद आया है तो लाइक करें। शेयर करें, सब्सक्राइब करें। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद।

मेरी पत्नी का वशीकरण भाग 2

error: Content is protected !!
Scroll to Top