मेरी प्रेमिका पर तांत्रिक असर
नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। आज एक व्यक्ति ने उनकी प्रेमिका के ऊपर तांत्रिक प्रयोगों के अनुभव को ईमेल पत्र के माध्यम से लिख कर भेजा है तो चलिए जानते हैं। आखिर क्या है इनका यह अनुभव और किस प्रकार से इनके इन प्रश्नों के उत्तर संभावित हो सकते हैं तो चलिए पढ़ते हैं इनके पत्र को।
शीर्षक मेरा प्रेमिका के ऊपर का तांत्रिक प्रयोग। दिनांक है 12/6/2022 प्रणाम गुरुजी धर्म रहस्य के सभी दर्शक भाई और बहनों को मेरा प्रणाम गुरु जी यह जो पत्र है आज दिनांक 12/6/2022 को सिर्फ और सिर्फ धर्म रहस्य को भेजा जा रहा है और यह पत्र और कहीं प्रकाशित नहीं होगा। यह मेरी गारंटी है। गुरु जी कृपया करके मेरी प्रेमिका का नाम ना बताएं और गुरु जी मेरी प्रेमिका के कुछ प्रश्न है। आशा है आप उसका उत्तर देंगे। मैं आप का वीडियो सन 2017 से देखता आ रहा हूं। प्रणाम गुरुजी मेरी प्रेमिका का नाम.. है। गुरु जी मेरी प्रेमिका के घर में कुछ अच्छा या बुरा होता है तो उसे सपनों के माध्यम से पहले ही दिख जाता है। जैसे कि एक सपना देखा था कि वह एक गूलर के पेड़ के नीचे है और उस पेड़ में काली गुड़िया लटकी हुई है। पेड़ के नीचे लाल चुनरी, बाल, कपड़ा इत्यादि दिखाई दे रहा है। जब मेरी प्रेमिका यह सब देख रही थी तो तुरंत दलदल में अपने आप घुसने लगी। तभी वहां कोई लड़का आकर उसे बचा लेता है और यही सपना देखने के बाद से मेरी प्रेमिका बीमार है। न जाने कितने डॉक्टर साधु तांत्रिकों को दिखाया पर कुछ नहीं हुआ। अब मेरी प्रेमिका का हालत ऐसा है जैसे के गुरु दीक्षा भी नहीं ले सकती। उसके परिवार के पास बिल्कुल भी पैसा नहीं है। एक भगत को दिखाया तो वह भगत बोलता है कि आपके साथ कोई लड़का रहता है। हां, यह बात सच है कि कोई रहता है। मेरी प्रेमिका को भी लगता है कि मुझे कोई देख रहा है और एक बात है। गुरु जी मेरी प्रेमिका को सपने में शिवलिंग दिखता है। मां काली दिखती है, देवी देवता भी दिखते हैं। यह सब क्या है? गुरु जी कृपया करके बताएं और एक सपना है गुरु जी मेरी प्रेमिका किसी नदी में क्षठ पूजा कर रही थी। तभी मेरी प्रेमिका नदी में तैरते तैरते नदी के उस पार पहुंच जाती है तो मेरी प्रेमिका देखती है कि एक गुफा है और उस गुफा से कोई काला इंसान निकल रहा है। कुछ अजीब सा आवाज निकाल रहा है और वह काला इंसान पूरा महादेव जैसा दिख रहा था। यह सब क्या था, गुरु जी कृपया करके बताएं। और मेरी प्रेमिका ठीक हो जाए। 1 साल हो गया है। अभी तक कुछ नहीं हुआ। मेरी प्रेमिका के कुछ प्रश्न है। आशा है कि आप उत्तर देंगे। प्रश्न इस प्रकार है गुरुजी वह लड़का कौन था जो मुझे दलदल से बचाया था? मेरे परिवार में कुछ अच्छा या बुरा होता है तो मुझे सपने में पहले ही क्यों दिखाई देता है। मुझे मरे हुए लोग क्यों दिखाई देते हैं जो कि उन लोगों को मैं जानती तक नहीं गुरु जी जब मैं छठ पूजा कर रही थी तो वह काला इंसान कौन था। गुरुजी पुरा महादेव जैसा दिख रहा था। सपने में मां काली और शिवलिंग क्यों दिखाई देता है? गुरु जी मैं रंभा अप्सरा की साधना करना चाहता हूं। कृपया करके कुछ मार्ग बताइए ताकि मैं अपने परिवार को ठीक कर सकूं। गुरु जी मैं जानता हूं बिना गुरु मंत्र करना गलत है, पर मेरा परिवार की हालत बहुत ही खराब है कि मैं कुछ भी नहीं कर पा रहा। कृपया करके मार्गदर्शन करें। गुरुजी जब मेरा परिवार की हालत ठीक होगी तो मैं आपसे गुरु दीक्षा लूंगा। गुरु जी कृपया करके मार्गदर्शन करें। गुरुजी आपका आज्ञाकारी सेवक। संदेश-तो देखे यहां पर इन्होंने अपने प्रेमिका के अनुभव और साधना के विषय में भी पूछा है। आखिर क्या उनके साथ घटित हो रहा है और यह भी खुद एक साधना करना चाहते हैं तो देखिए सबसे पहले उनके प्रश्नों पर चलते हैं। उन्होंने पूछा कि वह लड़का कौन था। असल में पूर्व जन्म में इन्होंने भैरव की साधना की थी और बटुक भैरव स्वरूप में इन्होंने शायद अपने प्रेमी के रूप में या फिर मित्र के रुप में शक्ति को सिद्ध किया था। लेकिन किसी कारण से गलत तांत्रिक प्रयोग करने के कारण उस साधना का दुष्प्रभाव, शुभ प्रभाव से बदल गया। इसी कारण से वह लड़का आज भी इनको दिखता है और वही लड़का अपने वास्तविक रूप में काला स्वरूप लिए हुए महादेव जैसा दिखाई पड़ता है यानि वह कोई और नहीं बल्कि भैरव है। अब भैरव जी की सिद्धि की वजह से ही इनको दिखाई देता है कि कोई इन्हें देख रहा है। उन्हें दलदल से बचा भी रहा है और अच्छा या बुरा जो आगे घटित होने वाला होता है, वह भी इनको दिखाई पड़ता है। इसी कारण से मरे हुए लोग भी इनको दिखाई पड़ते हैं। छठ पूजा के दौरान अपने वास्तविक स्वरूप में दिखाई दिया था। इसी कारण से भैरव जी का असर होने की वजह से ही माता काली और शिवलिंग के दर्शन भी स्वप्न के माध्यम से इनको होते रहते हैं। लेकिन क्योंकि पूर्व जन्म की साधना और उनके तांत्रिक प्रयोगों में इन्होंने कई गलत कर्म किए हैं। इसी वजह से उसका प्रभाव अच्छे की जगह बुरा हो गया है। अब इस परेशानी से कैसे निकलेगी, इसकी बात करते हैं तो सबसे पहले जैसा कि मैंने बताया जो भैरव जी को संभाल सके। वह शक्ति केवल और केवल माता दुर्गा है और इसीलिए गुरु मंत्र की पहले शरण लीजिए, क्योंकि उसके बिना भैरव जी का बिगड़ा हुआ स्वरूप वो कैसे शांत होगा? इसलिए पहले तो गुरु मंत्र ही लेना चाहिए। गुरु मंत्र का अनुष्ठान करना चाहिए और उसके बाद भैरव जी की साधना करके इनको बहुत प्रॉफिट होगा क्योंकि पिछले जन्म में इन्होंने भैरव जी को सिद्ध किया था। इसी वजह से उस जन्म की भी सिद्धियां भैरव जी के माध्यम से इन को प्राप्त हो जाएंगी और इस जन्म में भी भैरव जी उनके नियंत्रण में आ जाएंगे।
अगर सीधे यह भैरव जी की साधना करते हैं तो इसका उल्टा दुष्प्रभाव देखने को मिलेगा क्योंकि पूर्व जन्म की अनियंत्रित शक्ति भैरव जी को इस जन्म में नियंत्रित किए बिना सिद्ध करना बहुत ही कठिन कार्य है। पूरे जन्म की शक्ति उसमें लगी हुई है इसीलिए केवल माता! दुर्गा या फिर भगवान शिव ही भैरव को नियंत्रित रख सकते हैं। इसीलिए पहले गुरु मंत्र लेना चाहिए। उसका जाप करना चाहिए और फिर भैरव जी की साधना करके अपनी सिद्धियों को जो पूर्व जन्म के हैं, उनको वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए। इसी तरह आपने भी कुछ प्रश्न पूछे हैं। उसमें आपने पूछा है कि क्या रंभा अप्सरा की साधना की जा सकती है तो वही बात है। कोई भी तांत्रिक साधना करने से पहले आपके अंदर इतनी ऊर्जा होनी चाहिए और वह ऊर्जा आपको गुरु मंत्र दीक्षा से ही मिलती है। क्योंकि गुरु मंत्र का जब आप जॉप करते हैं तो ऐसी शक्ति बनती है जिसके माध्यम से आप उस शक्ति को नियंत्रित तो करते ही हैं बल्कि दुष्प्रभाव से भी बच जाते हैं। वही जब साधना सीधे स्वयं करने लगते हैं तो फिर आप शक्ति के वश में होते हैं। अब वह चाहे तो आपको सिद्धि भी दे अथवा ना दें अथवा कोई दूसरी शक्ति आपकी सारी ऊर्जा चुरा कर ले जाए और आपकी साधना केवल उसी तरह क्यों न हो जाए जैसे लोटे में भरा हुआ जल जमीन पर गिरा दिया जाए।
तो इसलिए! कोशिश कीजिए कि आप दोनों लोग गुरु मंत्र की दीक्षा ले और उसके बाद! आपकी प्रेमिका भैरव साधना करें और आप चाहे तो रंभा अप्सरा साधना कर सकते हैं ताकि आप लोगों को और आपकी जो इच्छाएं हैं, वह पूरी करने में यह शक्तियां मदद करें और आपको सिद्धि मिल जाए। इसीलिए सबसे पहले और पहला उत्तर मैंने हमेशा कहा है कि आप तंत्र में आना चाहते हैं। तांत्रिक समस्याओं से बचना चाहते हैं किया कराया या तांत्रिक प्रयोगों के दुष्प्रभाव का असर नष्ट करना चाहते हैं या फिर जीवन में आध्यात्मिक मार्ग में बढ़ना चाहते हैं। माता की भक्ति मार्ग से पूजा करना चाहते हैं। उसमें भी आप को गुरु मंत्र ही हर प्रकार सेसर्वोत्तम मार्ग दिखाता है। इसीलिए सोच कर और समझ कर ही आप यह साधनाएं कीजिए।
सबसे पहले गुरु मंत्र की दीक्षा ले और उसके बाद आपकी प्रेमिका भैरव साधना से भैरव जी को सिद्ध करें और पूर्व जन्म की सिद्धियां प्राप्त करें और आप अगर रंभा, अप्सरा या फिर कोई और तांत्रिक साधना करना चाहते हैं तो वह करके निश्चित रूप से लाभ प्राप्त करेंगे इसमें कोई दो राय नहीं है। तो यह थे आज के इनके अनुभव संबंधित कुछ प्रश्न और अनुभव अगर आज का वीडियो आपको पसंद आया है तो लाइक करें। शेयर करें, सब्सक्राइब करें। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद। |
|