Table of Contents

साधकों के प्रश्न और उत्तर बहुत जरूरी जानकारी 166

साधकों के प्रश्न और उत्तर बहुत जरूरी जानकारी 166

प्रश्न १  मद्य काल में जब हज़ारो मंदिर और विद्यालय को विध्वंश किया जा रहा था  और उस समय तंत्र अपने चरम पर था तो उस समय के साधको ने अपने तंत्र विद्या के बल पर मंदिरो और  लोगो की सुरक्षा क्यों नहीं कर पाए ?

उत्तर:- आज के समय में जिस प्रकार की स्थिति है ऐसी स्थिति उस समय नहीं थी| आज के समय में कोई भी व्यक्ति सरलता से किसी से communicate कर सकता है, एक दूसरे से  संपर्क कर सकता है चाहे दूरी कितनी भी हो, आज के समय में कोई भी ख़बर एक क्षण में दुनिया भर में पहुंच सकता है क्युकी आज हमारे पास technology है और उस समय की बात करे तो उस समय केवल जंगल हुआ करते थे, सही से रास्ता भी नहीं होता था, लोगो को इस बात का पता नहीं चल पाता था की कल उन पर कौन सी मुसीबत आने वाली है, युद्ध एकदम से हो जाया करते थे और इसी तरह उस समय की स्थिति बहुत अलग थी आज के हिसाब से और दूसरी बात की अगर आप किसी पर तंत्र प्रयोग कर रहे है तो उस व्यक्ति से जुड़ा हुआ कुछ चीज़ो की आवश्यकता होती है इसलिए वो लोग किसी पर तंत्र का सीधा सीधा प्रहार नहीं कर  पाते थे |

प्रश्न २:- जब कई प्रकार की शक्तियाँ  धन देने में सक्षम है तो फिर तांत्रिक लोगों से पैसे क्यों लेते है और बहुत से लोग को ठगते क्यों है ?

उत्तर:- पहली बात तो धन और शक्ति अलग अलग बात है | शक्ति अगर धन देगी तो किसी माध्यम से ही तो देगी या आप जो व्यापार कर रहे उसमे  उन्नति करवाएगी या भिन्न भिन्न माध्यमों से धन का  मार्ग खोलेंगी | ऐसा तो है नहीं की वो सीधा आपको बैग भर कर पैसे देगी, ऐसा नहीं होता है शक्तियाँ किसी माध्यम से आपको धन लाभ करवाती है|  यह अलग बात है की आप कोई ऐसी उच्च कोटि की साधना जानते है जो किसी कम मूल्य वाले पदार्थ को अधिक मूल्य वाले पदार्थ में परिवर्तित कर सके जैसे पत्थर को स्वर्ण में या तांबे को स्वर्ण में रूपांतरित कर सके लेकिन पदार्थ परिवर्तन अपने आप में बहुत जटिल क्रिया है  फिर भी  ऐसा संभव है लेकिन बात सामान्य या प्रचलित साधनाओ की करे तो वो धन के मार्ग खोलती है |

अगर कोई तांत्रिक किसी से पैसे लेकर काम कर रहा है तो वह कोई गलत कार्य नहीं कर रहा है लेकिन कुछ दुष्ट प्रवृति के तांत्रिक होते है वही लोगों को बेवकूफ़ बनाते है और ठगते है | व्यक्ति दोनों ही प्रकार के होते है एक ईमानदार और दूसरा बेवकूफ बनाने वाला और ऐसे व्यक्ति सभी छेत्र में  देखने को मिलते है लेकिन तांत्रिको से काम करवाने से पहले उनके बारे में पता कर लेना चाहिए की सामने वाला विश्वास के पात्र है या नहीं |

प्रश्न ३:- क्या कोई साधना के माध्यम से किसी गुप्त साधना की विधि और ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है? एक जिज्ञासु व्यक्ति जिसे गोपनीय रहस्य, ज्ञान और विभिन्न विद्या प्राप्त करने की इच्छा हो उसे कौन सी साधना करनी चाहिए ?

उत्तर:-  अगर आप कोई भी तांत्रिक साधना कर रहे है तो उस साधना के माध्यम से आपको स्वतः ही विभिन्न प्रकार के विद्या प्राप्त होने लगते है और बहुत से गोपनीय रहस्य आपको  पता चलने लगते है क्युकी दूसरी दुनिया के द्वार उस साधना के माध्यम से खुल जाता है और विभिन्न विभिन्न प्रकार के अनुभव लोगो को होने लगते है|

पूरी जानकारी के लिए नीचे का विडियो जरूर देखे –

error: Content is protected !!
Scroll to Top