१. क्या गुरुमंत्र से प्रेत बाधित व्यक्ति ठीक हो सकता है ? क्या ऐसे लोग अगर गुरु मंत्र का जाप करते है तो वो इस बाधा से मुक्त हो सकते है?
उत्तर:- गुरु मंत्र के जाप से आपके अंदर ऐसी ऊर्जा बनती है जो भूत प्रेत को तो बिलकुल भगा देने वाली है, पूर्ण रूप से इन शक्तियों से मुक्ति मिल जाती है | गुरु मंत्र के भी तीन तरीके से प्रयोग होते है सात्विक, राजसिक और तामसिक लेकिन अगर आप सात्विक प्रयोग करेंगे तब निश्चित रूप से ऐसी शक्तियों से मुक्त हो जायेंगे | राजसिक प्रयोगो में वो आपके साथ लगा रह सकता है लेकिन आपका कुछ बुरा नहीं कर पाएगा | और तामसिक प्रयोग से वो आपके साथ ही रहने लग जायेगा वो आपको अपने जैसा ही बनाने लग जाएगा लेकिन तीनो प्रयोगो से वो बुरी शक्ति की स्थिति आपसे नीची हो जाती है, वो शक्ति आपके अधीन हो जाती है |
२. मेरी उम्र ३५ वर्ष है,मेरी शादी भी हो चुकी है, ९ वर्ष का एक पुत्र भी है | मुझे सपने में छोटा सा बच्चा दिखाई देता है| ऐसा तब से हो रहा है जब से ११वी कक्षा में मै थी, तब से मुझे हस्ता हुआ, खेलता हुआ एक बालक दिखाई देता था| जब मेरा पुत्र हुआ तो भी मुझे सपने में दिखाई दिया, ये कौन सी शक्ति है | ये किसी प्रकार की नकारत्मक शक्ति तो नहीं है ?
उत्तर:- जो आपको स्वप्न में लड़का दिखाई देता है वो २ तरह की शक्तिया हो सकती है | एक तो लड़का हो सकता है मसान हो या फिर अगर आप अच्छे और उच्च कर्म कर चुके है पूर्व जन्म में तो वो भैरव भी हो सकते है | भैरव का एक बहुत ही प्यारा सा बालक रूप होता है, जिसको हम बटुक भैरव से जानते है | तो बटुक भैरव भी आते रहते है अगर आपने पूर्व जन्म में उनकी साधना सम्पन की है, तो वो जुड़े रहेंगे आपके साथ सदैव जुड़े रहेंगे आपके साथ आपके उनकी साधना पुत्र के रूप में सिद्ध किया हो इसलिए वो आपके स्वप्न में आते है पुत्र के भाति |
३. मंत्र जाप करते वक्त प्यास बहुत लगती है, जाप करते करते पानी ग्रहण कर सकते है ?
उत्तर:- अगर आप तंत्र साधना कर रहे है तो बीच में साधना छोड़ नहीं सकते क्युकी तांत्रिक साधनाओ में नियमावली कठिन और कठोर होता है | हो सके तो आप पानी
पी कर ही साधना या मंत्र जाप पर बैठे | लेकिन अगर गुरु मंत्र जाप में प्यास लग गई तो माता से प्रार्थना कर उसको पी सकते है |