साधकों के प्रश्न और उत्तर बहुत जरूरी जानकारी 62
१. जो पितृ पक्ष में पूजा पाठ किया जाता है तो क्या वो पितरों को प्राप्त होता है ?
उत्तर:- ऐसा नहीं है की सिर्फ ये पूजा पाठ का फल पितरो को ही प्राप्त हो लेकिन हाँ पितरो को उस पूजा का अंश अवश्य प्राप्त होता है| और पितृ पक्ष में आप मंत्र जाप करेंगे तो पितरो को उसका अंश जरूर प्राप्त होगा क्युकी वो माह उनको ही समर्पित होता है | और वो उस समय के अंतराल में आते है और कोशिश करते है उनकी पीढ़ी थोड़ा बहुत साधना करके उन्हें कुछ शक्ति और सामर्थ प्रदान करे जिससे वो जिस लोक में वास कर रहे हो उसमे और अधिक समय तक वास करे और अगर कोई निम्न योनि में हो तो उस योनि से उच्तम स्तिथि को प्राप्त कर सके और ऐसा केवल साधना की शक्ति के ही संभव हो पता है | अगर आप गुरु मंत्र या अन्य मंत्रो का जाप करते है इस समय तो वो पूर्ण जाप का फल उनको नहीं जाएगा लेकिन उन्हें उनका आंशिक फल अवश्य मिलेगा |
२. मेरा एक प्रश्न है की मुझे किसी भी स्थान में अगर कोई आत्मा वास कर रही हो वो आत्माएँ नजर आती है| लेकिन किसी भी आत्मा ने अभी तक मेरा कोई नुकसान नहीं किया वो मेरे से बात भी करते है | ये सब बाते मैंने किसी से नहीं कही है क्युकी कोई विश्वास ही नहीं करेगा इन चीज़ो पर हमारे कुल में एक गुरु है उन्होंने एक मंत्र दिया था उसी का मै बचपन से जाप करता आ रहा हूँ | मुझे साधना करने की तीव्र इक्षा है लेकिन सिंगल रूम न होने के कारण मै नहीं कर पाता अगर कोई उपाय हो तो बताए मुझे कौन सी साधना करनी चाहिए ?
उत्तर :- आत्मा दिखने का कारण ये होता है की आपने किसी प्रकार से पूर्व जन्म में ऐसी कोई साधना सिद्ध की है जिसका फल प्रति – फल आपको उस जीवन में नहीं मिला इसलिए उस चीज़ का फल आपको इस रूप में इस जीवन में प्राप्त हुआ है | जिसके माध्यम से आप उन आत्माओ को देख पा रहे है आपको सबसे पहले गुरु मंत्र प्राप्त कर लेना चाहिए इसके बाद आपके बहुत सारे आध्यात्मिक रास्ते खुलेंगे उसके बाद आप साधनाओ को प्राप्त कर पाएंगे और इसके माध्यम से आप पूर्व जन्म में भी प्रवेश कर पाएंगे और जान पाएंगे की पूर्व जन्म में ऐसा कोन सी साधना की थी जिसके कारण आपको ऐसी शक्ति और सामर्थ की प्राप्ति हुए है |
अधिक जानकारी के लिए नीचे का विडियो देखे –