Table of Contents

सींडू वीर मंत्र साधना और अनुभव

नमस्कार गुरु जी मैं करतार सिंह कृपया मेरा पता किसी को ना दें और ईमेल आईडी भी ना दिखाएं। क्योंकि इन बातों को छुपाना चाहिए ऐसा मेरे पिताजी कहा करते थे? यह कहानी भी उन्हीं की है। मैं आपको बता दूं कि उन्होंने सींडू वीर को सिद्ध किया था। यह बात आज से लगभग 30 बरस पुरानी है। उस वक्त मेरे पिताजी के बहुत सारे दुश्मन हुआ करते थे। जमीन जायदाद का झगड़ा बहुत ही ज्यादा चल रहा था। वह हमेशा सुबह जाकर गुरुद्वारे में अपने भजन  किया करते थे। उसी दौरान एक दिन जब वह वापस आ रहे थे। उनके कुछ दुश्मनों ने उनके ऊपर हमला किया जिससे वह डर के एक झाड़ी के पीछे छुप गए। बहुत देर बाद जब उनके दुश्मन चले गए और उन्हें ढूंढ नहीं पाए तो फिर वह इधर-उधर भटकते हुए दूसरे रास्तों से अपने गांव की तरफ जाने लगे। तभी उन्होंने वहां पर एक पेड़ देखा और उस पेड़ के नीचे बैठे गए । थोड़ी देर बाद एक साधु आया और उससे उन्होंने बातचीत की, उनको उन्होंने सारी बातें बता दी जब उनको सारी बात बताई तो उन्होंने कहा अगर तुम्हारी जान को खतरा है तो तुम सींडू वीर की साधना करो। उन्होंने उन्हें मंत्र के साथ में सारी विधि बतायी। इसके बाद फिर मेरे पिताजी ने सोचा कि उन्हें साधना कर लेना चाहिए लेकिन उन्होंने जिस पेड़ के नीचे यह साधना करने को बताया था उसमें अभी फूल नहीं आए थे और वह ऐसा था कि उस पेड़ में विशेष तरह के जो फूल उगते हैं अगर वह फूल न हो गए होंगे तब साधना करेंगे तो उसकी सिद्धि नहीं मिलती है। इसीलिए वह परेशान थे और सोच रहे थे कि जब फूल आएगा तभी वह साधना कर पाएंगे। इसीलिए कुछ दिन और शांत रहे और जिन लोगों से उनका झगड़ा था उनसे उन्होंने कोई बात नहीं की फिर उन्होंने जब देखा पेड़ में फूल आने शुरू हो गए तो उन्होंने सोचा कि अब उन्हें वह साधना करनी चाहिए। उन्होंने यही सोच कर के साधना करने के बारे में विचार कर लिया था। फिर जो साधु ने बताया था उसी के तरीके से बिल्कुल उन्होंने साधना शुरू कर ली और सींडू वीर की साधना करने लग गए। वह उस पेड़ के नीचे जाकर के सुबह और शाम 1 माला जाप करते थे और धूप दीप और हलवे का भोजन वहां पर रखा करते, धीरे-धीरे करके जब तक उस में फूल रहे वहां साधना करते रहे एक दिन जब फूल झड़ना शुरू हो गए तभी अचानक से उनके सामने आकर सींडू वीर खड़ा हो गया। उसे देख कर के मेरे पिताजी आश्चर्य में पड़ गए। उसने कहा क्यों मुझे याद किया और इतने दिन तूने मेरी साधना की है बता मैं क्या करूं? उन्होंने अपनी सारी बात उन्हें बता दी और कहा कि मैं इस परेशानी से हूं। सींडू वीर ने कहा ठीक है अब मैं तुम्हारे शरीर में आ जाता हूं आज जाकर उनको ललकारो। और तुम्हारी सारी समस्याएं में समाप्त कर दूंगा उसके बाद वह मेरे पिताजी के साथ अंदर आ गया मेरे पिताजी जिस आदमी से उनकी लड़ाई हो रखी थी उसके दरवाजे पर जाकर उसे सीधी चुनौती देने लगे। उसने भी इनकी चुनौती मान ली और कहा कि मैं अपने पहलवानों के साथ आ रहा हूं। अगर तूने सबको हरा दिया तो हम कसम खाते हैं कि दोबारा कभी तुझसे लड़ाई नहीं करेंगे तेरी जमीन और बाकी चीजों पर हम अपना कब्जा छोड़ देंगे। उनकी बात को मानते हुए उन्होंने कहा ठीक है दोनों ने एक मैदान चुना जहां पर कुश्ती लड़ी जानी थी। पहला व्यक्ति जब उसे कुश्ती लड़ने आए तो मेरे पिताजी ने उसे हवा में ही उठाकर के पटक दिया बाकी लोग यह सब देखकर दंग रह गए। फिर इस बात से दूसरा जो सबसे ज्यादा ताकतवर इंसान था वह भी उनसे लड़ने के लिए आया इस बार भी उन्होंने उसको पकड़ कर उठा कर हवा में ही फेंक दिया उनमें इतनी ताकत देख कर के सब के सब दंग थे । फिर सब एक साथ उनकी ओर दौड़ पड़े पर उस दिन उनके अंदर बहुत बड़ी ताकत मौजूद थी उन्होंने सब को पकड़ लिया उनकी ताकत इतनी थी कि वह जिसको जहां पर पकड़ लेते थे वह वहां से हिल भी नहीं पाता था। उन्होंने उन 5 लोगों को एक साथ ले जाकर के एक कमरे में बंद कर दिया। और सुबह के वक्त खोला जब उन्होंने उनसे माफी मांगी और कहा आज से हम तेरे खेतों को तेरी हर जगह को छोड़ देंगे। मैं बताऊं गुरुजी जब तक मेरे पिताजी जीवित थे तब तक उन्हें कोई हरा नहीं सकता था। सींडू वीर ने इतनी अधिक ताकत उन्हें दी थी कि आज के दौर में आपको यकीन करना मुश्किल होगा यह बहुत ही बड़ी बात है। लेकिन सिद्धियां होती है और इन शब्दों का प्रयोग पुराने जमाने में लोग किया करते थे। अब पता नहीं लोग सिद्धि क्यों नहीं कर पाते शायद इसकी वजह है दुनियादारी में लोगों का फंसे रहना है लोग दिल से साफ नहीं होते और साधना करने में इतनी क्षमता भी नहीं लगाते हैं। जितने पुराने जमाने के लोग लगा लिया करते थे? तो इसी तरह से उन्हें अपने न सिर्फ प्राणों की रक्षा की बल्कि पूरे परिवार की रक्षा की और वह पुरानी जमीने हम लोगों को प्राप्त हो गयी। इसके बाद उन लोगों ने माफी मांग कर सदा सदा के लिए वह मेरे पिता के शिष्य हो गए। यह गोपनीय साधना आज मैं आपको बता रहा हूं और इस साधना को करने से निश्चित रूप से सींडू वीर प्रकट हो जाता है और आपके हर काम को कर देता है। इसको यह कहते हैं लोग कि यह गुरु नानक देव जी का प्यारा है और बहुत ही अधिक शक्तिशाली वीर कहलाता है। विशेष तरह के पेड़ के नीचे इसकी साधना की जाती है। इसकी विधि मैंने आपको बता दी है। आप चाहे तो लोगों को बता सकते हैं। इसकी साधना करने से बहुत ही अधिक शक्ति मिलती है और यह वीर जब सिद्ध हो जाता है तो आपकी इच्छा अनुसार आपके साथ जुड़ा रहता है और एक अच्छा वीर है। इसलिए आपकी बहुत कड़ी परीक्षा भी नहीं लेता है। लेकिन मैं फिर भी बता दूं कि मेरे पिताजी ने यह कहा था कि उसने मेरी बड़ी बुरी तरह से परीक्षा ली पर मैं परीक्षा में सफल हो गया था। पर उन्होंने मुझे यह नहीं बताया था कि उसने परीक्षा किस तरह से ली थी? आज हमारे पास कोई कमी नहीं है लेकिन फिर भी मैं डरता हूं इस साधना को करने से मैं सिर्फ इसलिए बता रहा हूं। क्योंकि मेरे पिताजी ने साधना की थी और मैं चाहता हूं कि ऐसी साधनाएं गोपनीय ना रहे क्योंकि बाकी लोग ऐसे ही कहते हैं कि पुरानी साधना सब खत्म होती जा रही हैं। आप लोग अच्छे साधक लोग हैं। सब के सब लोग साधना करेंगे तो और पुराने राज को जान सकेंगे फिलहाल में इस साधना की पूरी विधि आपको बता रहा हूं। आप चाहे तो लोगों को बता सकते हैं। इसके बारे में और वह करवा सकते हैं। पर गुरुजी किसी ऐसे फालतू इंसान को ऐसी साधना ना दें जिसकी वजह से लोगों का नुकसान हो जाए बस यही सोच कर के मैं पूरी तरह से यहां पर अपनी बात को खत्म करता हूं। पर आपसे यही कहता हूं कि आप एक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। पुरानी से पुरानी साधनाओं को लोगों के सामने ला रहे हैं। लोगों में भक्ति और गुरु मंत्र की शक्ति और विश्वास को जगा रहे हैं। इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। मैं आपको नमस्कार करता हूं और बाकी सभी लोगों को कहता हूं कि दुनियादारी में तो पड़े नहीं बहुत समय नहीं है दोस्तों थोड़ा सा अपनी आत्मा अपने मन को भी शुद्ध कर लीजिए साधना के साथ, क्योंकि साधना से हमारा जीवन एक अच्छे युग का निर्माण कर सकता है वह युग जो पुराने समय में हमारे देश में था और तब जब सारे संसार में हमारा डंका बजता था। बस इन्हीं शब्दों के साथ में अपनी बात को समाप्त करता हूं। प्रणाम गुरुजी और सारे चैनल के दर्शकों को भी मेरा प्रणाम। यह देखिए यहां पर इन्होंने। हिंदू वीर की साधना के विषय में बताया है।

साधना buy करने का लिंक – https://imojo.in/1zmsepa

error: Content is protected !!
Scroll to Top