स्वर्णावती योगिनी साधना
नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। आज एक दुर्लभ और धन की वर्षा करने वाली योगिनी की साधना के विषय में ज्ञान प्राप्त करेंगे। यह साधना कैसे की जाती है और किस विशेष चीज के माध्यम से यह साधना होती है और इसको लेकर जो भ्रम है उनके बारे में भी हम लोग जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं। इस साधना का ज्ञान जैसे कि हम लोग जानते हैं कि कोई भी योगिनी सिद्धि अत्यंत ही गोपनीय तरीके से की जाती है। उसमें अगर इस योगिनी की बात की जाए तो यह माता लक्ष्मी की सेविका शक्ति होने के कारण धन वर्षा करने में पूरी तरह समर्थ मानी जाती है। इसे हम सियार सिंगी के स्वरूप में सिद्ध करते हैं, लेकिन अधिकतर लोग केवल सियार सिंगी को महत्व दे देते हैं। उसके अंदर विराजित इस शक्ति को नहीं जानते। इसे हम स्वर्णावती योगिनी के नाम से जानते हैं, लेकिन सियार सिंगी के तो हमें पहले से बहुत सारे फायदे पता है और यह एक विशेष तांत्रिक वस्तु होती है जो व्यापार और धन बढ़ाने में विशेष रूप से इस्तेमाल की जाती है। आपने सुना होगा कि लोग कहते हैं कि अच्छा खासा चलता हुआ बिजनेस या दुकान ठप हो गई है। इनकम नहीं हो रही है। रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना मुश्किल हो रहा है। नौकरी के लिए आपको समस्या आ रही हैं और विभिन्न प्रकार के व्यापारिक घाटे आपको हो रहे हैं इन सब चीजों के लिए विभिन्न प्रकार की बातें आती है निकल करके उनमें से अगर आप सिर्फ इस प्रयोग को करेंगे तो धन के आने के विभिन्न बेहतर अवसर आपको प्राप्त होंगे। यह प्रयोग नवरात्रि दीपावली महारात्रियाँ जितनी पड़ती है वह सारी की सारी और ग्रहण काल इत्यादि शुभ अवसर पर या फिर किसी भी शुभ नक्षत्र के अष्टमी और शुक्रवार के दिन इस साधना को शुरू किया जा सकता है। तो इसमें आप विभिन्न प्रकार के प्रयोग कर सकते हैं। तो उनमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण सियार सिंगी को माना जाता है। इस प्रयोग को आप कैसे करेंगे? आइए इसके विषय में जानकारी प्राप्त करते हैं। सबसे पहले आप इस प्रयोग को करने के लिए रात के 10 बजे उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पीले रंग का आसन बिछाकर स्वयं भी पीले वस्त्रों को धारण करें और सामने माता लक्ष्मी का चित्र और मंत्र सिद्ध प्राण प्रतिष्ठा युक्त सियार सिंगी को रख ले यह एक अद्वितीय वस्तु होती है जो कि तांत्रिक प्रयोगों में बहुत काम करती है। अब इस वास्तविक और सच्ची सियार सिंगी को किसी भी पात्र में रखकर उस पर केसर का तिलक करें और फिर सामने अगरबत्ती और सरसों के तेल का दीपक जलाकर स्फटिक की माला से 51 माला मंत्र जाप करें। यह प्रयोग मात्र 7 दिन का है। 7 दिन में ही आपको निश्चित लाभ प्राप्त होता है और सातवें दिन योगिनी आपके सामने प्रकट हो जाती है और इस सियार सिंगी के माध्यम से आपके धन संबंधी सारे कार्यों को करती हैं। आपके घर में पैसे की कमी नहीं होने देती। इसका जो मंत्र है वह इस प्रकार से है ॐ ह्री ह्री ह्री स्वर्णावती योगिनी मम ग्रहे आगच्छ आगच्छ ह्री ह्री ह्री ॐ नमः जब इस मंत्र का जप पूरा हो जाए तब वह माला सियार सिंगी को पहना दे। दूसरे दिन भी इसी प्रकार रात्रि को मंत्र जाप करें और ऐसे ही सातों दिन तक इस मंत्र का प्रयोग करते रहे। सातवें दिन तक साधना सिद्ध हो जाती है। इसके बाद उस सियार सिंगी को आप किसी लाल रंग के कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान गुप्त जगह पर रख दे। इससे अब आपकी वह जगह सिद्ध हो जाएगी और आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव होगा। अगर योगिनी देवी साधना करने के दौरान साक्षात रूप से प्रकट होती हैं तो उन से वचन ले ले और सियार सिंगी में विराजमान होने के लिए कहें और कहे कि जब तक यह सियार सिंगी मेरे घर में रहेगी तब तक आप धन की कमी कभी नहीं होने देंगे और हर प्रकार के मेरे मनोवांछित कार्य करवाती रहेंगी। इसके अलावा इस सियार सिंगी से आप फिर भिन्न प्रकार के तांत्रिक प्रयोग भी कर सकते हैं। लेकिन एक बात याद रखें कि सियार सिंगी बिल्कुल ओरिजिनल होनी चाहिए। आप किसी गलत वस्तु की साधना ना कर रहे हो। यह बहुत ही चमत्कारी और घर को सकारात्मक ऊर्जा से भरने वाली शक्ति मानी जाती है। सियार सिंगी बालों के गुच्छे की तरह होती है। असल में सियार के सींग नहीं होते परंतु कुछ सियारों के नाक के ऊपर बालों का एक गुच्छा बन जाता है। ये धीरे बड़ा और बड़ा होता जाता है और सींग जैसा बन जाता है इसे ही हम सियार सिंगी के नाम से जानते हैं। यह हजारों सियारों में से केवल एक की नाक पर मिलता है। इसमें वशीकरण की भी अद्भुत शक्ति होती है। इस पर यदि योगिनी देवी को सिद्ध कर लिया जाए तो इसकी शक्ति हजारों गुना बढ़ जाती है। इससे आप विभिन्न प्रकार के तांत्रिक कार्यों को कर सकते हैं। इसे घर में रखेंगे तो सौभाग्य और उन्नति के द्वार खुलेंगे। सियार सिंगी को घर में रखने पर शत्रु भी हथियार डाल देते हैं। आप इसे सिद्ध करके विभिन्न प्रकार के तांत्रिक प्रयोग भी कर सकते हैं। अब इसके अलावा विभिन्न प्रकार के आपको अगर तांत्रिक प्रयोग करने हैं तो उनके लिए अलग-अलग मंत्र बताए जाते हैं। इन मंत्रों के माध्यम से हम विभिन्न प्रकार की सिद्धियां प्राप्त कर सकते हैं। इसमें आप अलग-अलग प्रयोग करते रहे और विभिन्न प्रकार के प्रयोगों के माध्यम से सिद्धि आपको मिलती रहेगी। जो भी प्रयोग करें उसके साथ में मंत्र उच्चारण संपन्न होने के बाद एक चांदी की डिबिया में इस सियार सिंगी को कपूर, सिंदूर, 5 लौंग और 5 इलायची के साथ इसको रख दीजिए। यह सियार सिंगी सिद्ध डिबिया के रूप में अब आपके पास रहेगा। इसे आप ऊपर से खोलने के बाद इसे छू कर सिद्ध किए हुए मंत्र को पढ़ते हैं तो फिर आपके सामने सुवर्णावती योगिनी साक्षात प्रकट होकर आपके द्वारा बुलाए जाने का कारण पूछ लेंगी। तब आप उनसे कहेंगे इस कार्य के लिए मैंने आपको बुलाया है। आप जिस लाल कपड़े में आपने उसे बांधकर रखा था उसे एक चांदी की डिबिया में कपूर सिंदूर, 5लौंग 5 इलायची इत्यादि के साथ सदैव के लिए रखें और रोज इसका पूजन अवश्य करते रहे। इसके बाद आप इसके विभिन्न प्रकार के तांत्रिक कार्य भी कर सकते हैं। उनमें अगर आपको लगता है कि आपके धन! को कोई ना छेड़े तो आप उस डिबिया को उस स्थान पर रख दीजिए और देवी से कहिए, मेरे धन की रक्षा करें तो किसी की भी हिम्मत नहीं है कि उसी स्थान से आपका ₹1 भी कभी चुरा पाए। पुराने समय में भी खजानो पर इसी प्रकार चांदी की डिबिया रख दी जाती थी और फिर योगिनी देवी साक्षात वहां पर रक्षा में खड़ी रहती थी। इसी प्रकार अन्य प्रयोग हैं जिनका विवरण यहां पर देना संभव नहीं है, लेकिन मारण, मोहन, वशीकरण, उच्चाटन इत्यादि सभी सत्कर्म इसके माध्यम से सिद्ध किए जा सकते हैं। लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी सियार सिंगी असली और शुद्ध होनी चाहिए। इसके अलावा सियार को मारकर उसे ना प्राप्त किया गया हो बल्कि जो सियार स्वयं मृत्यु को प्राप्त हुआ हो। उसी के माध्यम से यह प्राप्त की गई हो तभी अपना असली फल दिखाती है। किसी भी जीव की हत्या महापाप है इसलिए जो सियार स्वयं मृत्यु को प्राप्त किया हो, उसके मरने के बाद आप उसकी हत्या सिंगी प्राप्त कर सकते हैं और इससे आप करोड़ों लाभ अपने जीवन में प्राप्त कर सकते हैं। यह एक अत्यंत ही दुर्लभ और महा शक्तिशाली शक्ति होती है जो सुवर्णावती योगिनी स्वरूप में आपके पास सदैव सिद्ध रहती है तो यह थी आज की एक अत्यंत ही गोपनीय साधना अगर आज का वीडियो आपको पसंद आया है तो लाइक करें। शेयर करें, सब्सक्राइब करें। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद। |
|