Table of Contents

गुलाबो परी की तांत्रिक साधना और कहानी

गुलाबो परी की तांत्रिक साधना और कहानी

नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है कई दर्शकों की मांग पर एक बार फिर से मैं आप लोगों के लिए एक अत्यंत गोपनीय pari की साधना  लेकर उपस्थित हुआ हूँ इस परी को हम गुलाबो परी के नाम से जानते हैं आखिर इसका नाम गुलाबो परी क्यों है इसकी कहानी क्या है और इसकी साधना कैसे की जाती है इसके विषय में जानकारी प्राप्त करेंगे और साथ ही इस साधना को आप इंस्टामोजो पे खरीद सकते हैं और अगर आपको यह अच्छी लगती है तो इसे कर भी सकते हैं तो आइये जानते हैं इस गुलाबो परी के रहस्य को,

जैसा कि मैंने आपको बताया आप नाम से स्पष्ट रूप से समझ पा रहे होंगे कि यह गुलाब से संबंधित है आखिर ये गुलाब से संबंधित क्यों है इसकी कहानी क्या है आइए जानते हैं बहुत वर्ष पहले एक मुस्लिम साहूकार के घर में एक बहुत ही सुन्दर लड़की पैदा होती है यह लड़की अपनी सुंदरता से चारों ओर प्रसिद्ध हो जाती है और इसे बहुत ही ज्यादा एक चीज़ पसंद थी वह था गुलाब का इत्र लगाना इसीलिए इसका नाम रूखसाना होते हुए भी सब इसे गुलाबो कहकर संबोधित किया करते थे यह बहुत समय तक इसी प्रकार से वहाँ पर प्रसिद्ध रही वहाँ के एक मुस्लिम शासक ने जब यह सुना की कोई लड़की बहुत ज्यादा सुंदर है तो उसके मन में उसे प्राप्त करने की इच्छा बहुत ज्यादा तीव्र हो गई इसलिए वहाँ एक व्यापारी का भेष बनाकर इनके घर में आया साहूकार ने उसे अपने घर में रखा और उसकी मेहमान नवाजी की इसी दौरान उसकी वह कन्या बाहर आयी और उसे देखते ही राजा का मन उससे प्रेम करने लगा उसने साहूकार से कहा यह कौन है तब उन्होंने अपनी बेटी को बाहर बुलाकर कहा यह तुम्हारे बारे में पूछ रहे हैं तब उसने कहा मेरा नाम रूकसाना है लेकिन मुझे लोग प्यार से गुलाबो बुलाते है

तब राजा ने कहा अच्छा तुम्हारे शरीर से तो बहुत तेज गुलाब की सुगंध आ रही है तब वह कहती हैं मैं हमेशा दूध में गुलाब जल डालकर नहाती हूँ इसलिए मेरे शरीर से हमेशा ही गुलाब की सुगंध आती है और तब यह बात सुनकर राजा ने कहा मैं इस देश का राजा हूँ और मैं आपकी लड़की से विवाह करना चाहता हूँ तब गुलाब शरमा गईं और अंदर भाग कर चली गयी साहूकार भी आश्चर्य में आ गया और उसने जब उनके बारे में पता किया तो सच में वह एक मुस्लिम शासक था जो पास के ही राज्य का रहने वाला था यह बात धीरे धीरे बहुत तेजी से चारों तरफ फैल गई उस राज्य के जो राजा था वह भी एक मुस्लिम शासक ही था उस तक भी यह बात गई कि उनके राज्य में दूसरे राज्य का एक राजा आया है और वह एक कन्या पर मोहित हो गया है तो इस राज्य का राजा भी उस लड़की को देखने के लिए लालायित हो गया उसके मन में भी यह विचार था की अगर उसी के राज्य में कोई सुन्दर कन्या है तो भला किसी दूसरे राजा को यह क्यों दे जाए जिसपर तो उसी का हक होना चाहिए हालांकि यहाँ का राजा बुरा था लेकिन वह भी उस साहूकार को कहता है मैं तुम्हारे घर आना चाहता हूँ साहूकार उसका भी स्वागत करते हैं और जब वह राजा उनके घर आता है तो कहता है अपनी बेटी को दिखाओ क्योंकि मैंने उसकी बड़ी चर्चा सुनी है वह तो गुलाबों की तरह महकती है इसीलिए उसका नाम लोगों ने गुलाबो ही रख दिया है

वहाँ 19 वर्ष की सुन्दर कन्या बाहर आती है और उसे देख कर यह राजा उस पर बड़ा मोहित हो जाता है और साहूकार से कहता है तुम इसका विवाह मेरे साथ कर दो मैं इसे अपनी रानी बनाकर रखूँगा कि तभी साहू का हाथ जोड़कर उस राजा से कहता है मुझे माफ़ कर दीजिए क्योंकि मैंने इसका रिश्ता दूसरे राज्य के राजा से तय कर दिया है तो यह राजा क्रोधित हो जाता है और कहता है मेरे राज्य की कोई वस्तु मेरी हैं इसीलिए इस लड़की पर मेरा ही हक है मैं चाहू तो अभी तुम्हारा सर कलम करके इसे उठाकर ले जा सकता हूँ लेकिन मैं ऐसा नहीं करूँगा आखिर तुम मेरे होने वाले रिश्तेदार हो इसीलिए इसकी शादी मुझसे करवाओ और उस राजा को मना कर दो इधर राजा जो दूसरे राज्य का होता है उस तक यह बात पहुँच जाती है तब राजा एक पत्र गुलाबो को लिखकर भेजता है गुलाबो उसमें हामी भरती है और कहती हैं मैं आप से ही विवाह करूँगी और जो मेरे लिए अपनी हर चीज़ को छोड़ देगा मैं उसी से विवाह करूँगी तो राजा कहता है मैं अपना राज्य तक छोड़ने को तैयार हूँ तुम्हारे लिए तो वह कहती हैं ठीक हैं मैं तैयार हूँ और तभी एक तांत्रिक को राजा भेजता है और वह तांत्रिक परी साधना में बहुत ही ज्यादा निपुण था वह तांत्रिक जाकर गुलाबो से मिलता है गुलाबो कहती है आप कौन तब वह कहता है कि दूसरे देश के राजा ने मुझे आपके पास भेजा है कुछ विशेष बात बतानी है तब वह कहती है आपको मुझे क्या विशेष बात बतानी है तो वह कहता है मेरे पास सिद्ध परी है मैं परी तुम्हें दे दूंगा जो तुम्हारे शरीर में रहेंगी और इसी वजह से तुम्हे कोई छू नहीं पाएगा जब तक तुम्हारी मर्जी ना हो

इस बात को उस राजा ने मुझसे करने को कहा है क्योंकि तुम्हारे शरीर को कोई अपवित्र ना कर दें यहाँ का वह बूढ़ा राजा बहुत ही बुरा है और तुम्हें कभी भी घर से उठवा सकता है अगर उसे पता चला कि तुम्हारा प्रेम प्रसंग उस राजा के साथ चल रहा है, तब वह तांत्रिक इस लड़की को सिद्ध कर देता है और वह परी के मंत्रों का जाप करने लगती है कुछ ही दिनों की साधना से उनके अंदर परी की सारी शक्तियां आ जाती है और इस प्रकार इसके अंदर दैवीय तत्व आने लगते हैं इस बात की भनक अचानक से उस बूढ़े राजा को लग जाती है वहाँ अपने कुछ सैनिकों को डाकू के रूप में भेजकर उस तांत्रिक की हत्या करवा देते हैं और इस लड़की को उठा लेते हैं महल में उसे ले जाया जाता है तब यह लड़की कहती है अगर किसी ने भी मुझे बिना मेरी मर्जी के छुआ तो उसका सर्वनाश हो जाएगा तब राजा कहता है अच्छा तो तू दूसरे राजा से प्रेम करती पहले उसी से बदला लेता हूँ यह बूढ़ा राजा अपनी सेना के साथ इस लड़की को लेकर उस युद्धस्थल में पहुँच जाता है जहाँ पर दूसरे राजा और उसकी सेना खड़ी होती है दोनों सेना में भयंकर युद्ध होता है आखिरकार उस सुंदर राजा की जीत हो जाती है बुढ़ा राजा भाग जाता है तब दोनों 1 दिन शादी करने वाले होते हैं यह बात बूढ़े राजा को पता चलती है वह एक तांत्रिक मदद लेता है तान्त्रिक बहुत ही बुरी शक्ति यों को राजा और रानी के कमरे में छोड़ देते हैं और जब प्रेम से आतुर यह रूखसाना नाम की सुंदर लड़की वहाँ पर अपने पति से मिलने के लिए तैयार होती है

तभी उन बुरी शक्तियां के द्वारा राजा की हत्या कर दी जाती है तब वह बूढ़ा राजा भी वहाँ पहुँच जाता है और लड़की के सिर पर वार करता है जिससे लड़की बेहोश हो जाती है लड़की को उठाकर तांत्रिक के पास ले कर जाते हैं तान्त्रिक कहता है इसके शरीर में तो परी का वास है और इससे pari को अलग नहीं किया जा सकता जब तक यह खुद इस परी को अपने शरीर से बाहर नहीं निकाल देती हैं अब क्या करे यह तो बड़ी विचित्र समस्या हो जाएगी बूढ़ा राजा कहता है मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है मेरे मन में इसे प्राप्त करने की बहुत बड़ी लालसा है तुम इसे बिस्तर पर लिटा दो बाकी मैं अपनी हवस इसके साथ पूरी कर लूँगा तान्त्रिक उस लड़की को बिस्तर पर लिटा देता है तब राजा उसके साथ बुरे करने की तैयारी करता है और जैसे ही वह ऐसा करता है अचानक से इस कन्या की मृत्यु हो जाती है और वह परी के रूप में बदल कर वहाँ से निकल जाती है और कहती है कि मेरे मन की सच्ची प्रार्थना है की कोई मुझे प्राप्त करें मैं केवल उसी की होकर रहना चाहती हूँ यह बोलकर वहाँ से वह परी हमेशा के लिए गायब हो जाती है

बूढ़े राजा को इस बात का पछतावा होता है और तब वह तांत्रिक को बुलाता है तान्त्रिक कहता है कि अब वह परी बन चुकी है और उस परी को प्राप्त करना कठिन है शरीर तो खत्म हो चुका है लेकिन वह परी अपनी सच्चे प्रेमी को ढूंढ रही हैं चाहो तो तुम इसकी तांत्रिक विधि से इसे सिद्ध कर सकते हो तब बूढ़ा राजा उसे सिद्ध करने का प्रयास करता है लेकिन गुलाबो उसके सामने साक्षात आकर कहती है तुमने ही मेरे इंसानी शरीर को खत्म कर दिया था इसलिए मैं तुमसे तो सिद्ध नहीं होगी लेकिन अगर कोई सच्चे मन से मुझे चाहेगा तो मैं उसे अवश्य मिल जाउंगी उसकी पत्नी बनकर उसके साथ रहूंगी और अपने सच्चे प्रेमी को प्राप्त करूँगी कहते है तब से लेकर आज तक कई लोगों ने गुलाबो परी की साधना की है और इस परी को प्राप्त किया है तो यह थी कहानी गुलाबो परी की इसकी साधना का विवरण मैंने इंस्टामोजो स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया है आप इस वीडियो के नीचे डिस्क्रिप्शन बॉक्स में लिंक के माध्यम से क्लिक करके फॉर्म भरे ईमेल आइडी इत्यादि डालें और फिर आपके ई मेल इत्यादि पर लिंक आएगा उस पीडीएफ़ को डाउनलोड करें यह साधना आप इंस्टामोजो से खरीद सकते हैं तो यह थी जानकारी और कहानी गुलाबो परी की आप सभी का दिन मंगलमय हो जय माँ पराशक्ति

गुलाबो परी की तांत्रिक साधना खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करे

error: Content is protected !!
Scroll to Top