नमस्कार दोस्तो धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। जैसा कि सभी जानते हैं कि रक्षा सुरक्षा तंत्र जगत में बहुत आवश्यक है क्योंकि जब लोग छोटी मोटी तंत्र की सिद्धियां जान जाते हैं वह इसका प्रयोग अपने रिश्तेदारों पर, अपने जानने वाले पर, अपने दोस्तों पर, अपने दुश्मनों पर इसका प्रयोग करते है। इससे सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि जब लोग छोटे मोटे प्रयोग जान जाते हैं तब लोग इसका प्रयोग करके लोगों को परेशान करने लगते हैं क्योंकि इसमें ना तो आपको पुलिस पकड़ेगी और ना तो कोई शक्ति आपको बोलेगी कि आपने ऐसा क्यों किया है इसलिए लोग इसका बहुत ही गलत प्रयोग करने लगते हैं। इसी के संबंध में एक प्रश्न आता है कि हम अपने शरीर की अपने घर की और अपने आसपास के वातावरण की रक्षा सुरक्षा कैसे करें सुरक्षा करना इसलिए आवश्यकता है हम लोगों के तांत्रिक प्रयोग से बच सके बड़ी-बड़ी साधना लोग इसमें नहीं कर सकते अपनी सुरक्षा के लिए जैसा कि अगर किसी को गुरु मंत्र दिया गया है और वह रोज उसका जाप करता है तो वह हर प्रकार के तांत्रिक प्रयोग से बचा रहेगा जिस तरह का मैं मंत्र देता हूं अगर कोई उसका जाप करता है तो अगर कोई उस पर कोई तांत्रिक प्रयोग करता है तो उस पर कोई भी प्रभाव नहीं दिखाएगा बल्कि उल्टा जिसने किया है उसी का नुकसान करेगा । पर यहां बात यह है कि हर कोई गुरु दीक्षा नहीं ले पाता और उसको इस संबंध में कोई विशेष जानकारी भी नहीं है तो वह अपनी रक्षा सुरक्षा कैसे करेगा ।जब मैं उत्तराखंड मे था वहां एक सुलझी हुई बात थी कि वहां पर लोग छोटे मोटे तांत्रिक प्रयोगो को जानते थे वहां पर जब लोग अपने मकान बनाते थे तो उसमे हड्डी खून बाल मिश्रित करके अपनी मकान की नींव में डाल देते थे तो ऐसा करने से होता क्या था कि लोग ऐसा किसी के घर में कर देते थे तो जब घर बनकर तैयार हो जाता था और लोग उसमें रहने लगे थे उस घर के लोग कभी भी सुखी नहीं रह पाते थे हमेशा उनके घर में लड़ाई झगड़ा होता रहता था और घर का कोई न कोई सदस्य किसी न किसी बीमारी से ग्रसित ही रहता था। यह तमाशा तब तक नहीं खत्म होता जब तक वह लोग उस घर की नीव से वह चीजें निकाल ना ले उसका कोई समाधान ना करवा ले यह एक बहुत बड़ा तगड़ा तंत्र माना जाता है और यह असंभव सी बात होती है क्योंकि कोई अपना घर तोड़ कर वह अपनी नीव से कैसेे अपनी चीजें कैसे निकाल पाऐगा क्यों कि किसी को तो पता नहीं है कि कहां रखा है और हमारे और देश कोई ऐसा तांत्रिक नहीं जो ठीक बता सकेे की वहां पर चीज रखी है और इस जगह पर रखी है । इस वजह सेे ऐसा करना संभव नहीं हो पाता इससे होता क्या है कि लोग अपने घर परिवार में कभी सुखी से नहीं रह पाते वह कभी भी उन्नति के मार्ग पर नहीं बढ़ पाते हैं हमेशा वह परेशानी मे रहते हैं किसी ना किसी बात से । ऐसे ही मैं एक फौजी के बारे में जानता हूं कुछ लोगों की मन में होता है बचपन से ही की वह फौज में जाए तो वहां पर उस बच्चे के मन में भी था और वह फौज में चला भी गया पर जब भी वह अपने घर वापस आता फौज में से तो वह अपने घर में सभी को किसी न किसी बीमारी से ग्रसित देखता । वहां पर देवता को बलि भी चढ़ाई जाती थी तो जब एक बार बली चढ़ाई गई तो वहां पर एक स्त्री पर कोई शक्ति आ गई यह आप समझ सकते हैं । उसने बताया कि जब तुम्हारा घर बन रहा था पैसा लेकर आए थे अपना घर बनवाने के लिए तब जब तुम्हारे घर की नीव बन रही थी तो किसी तुम्हारे पड़ोसी ने तुम्हारे घर के नीव में तांत्रिक प्रयोग कर दिया है इसी वजह से सब तुम्हारे घर में बीमार रहते हैं परेशान रहते हैं क्योंकि तुम घर के बाहर रहते हो हमेशा इसलिए तुम इन सब चीजों से बचे हुए हो। तो इसी वजह से बहुत बार उसने तांत्रिक बुला ये पर बहुत सारे जानकार नहीं होते हैं और खोजने कही और लगते है। पर पता ना होने के कारण घर में कई जगह गड्ढे हो जाते थे पर कुछ नहीं मिलता था आखिर कार एक सिद्ध पुरुष को वहां पर बुलाया गया तब उन्होंने बताया कि इस दिशा में इस तरफ यह चीज है और वहां पर खोदा गया और खोदते खोदते जमीन के नीचे वह सारी चीजें मिल गई हड्डी बाल वगैरह काफी लोग वहा खड़े होकर यह सब देख रहे थे मैं भी वही पर खड़ा होकर यह सब देख रहा था वहां से यह सब चीजें निकाली गई और वहां पर बाद मे चांदी के दो नाग रखे गए और ऊस जगह को बंद कर दिया गया इसके बाद उनके घर में कभी भी कोई परेशानी या समस्या नहीं आई। तो यहां एक बड़ी समस्या है इस से बचने के लिए आप अपने घर का बंधन कर सकते हैं इसके लिए आपको गृह बंधन करवाना होगा अलाओ बलाओ से और तांत्रिक शक्तियों से भी कभी आपके ऊपर प्रयोग नहीं कर पाती आपके घर पर।इसकी विधि बहुत ही छोटी है आपको ग्रहण काल में यह मंत्र जाप करके सिद्ध कर लेना होगा और हर साल ग्रहण में आपको यह करना होगा अगर ग्रहण काल लंबा पड़ा तो और भी अच्छा है यह और जो भी ग्रहण कालीन मंत्र होते हैं उन्हें सिर्फ और सिर्फ ग्रहण काल में ही सिद्ध किया जाता है अगर आप और किसी समय करेंगे तो यह विशेष फल नहीं देंगे तो जब भी शुभ नक्षत्र में ग्रहण काल पड़ता है तब आप इसका जाप करके अपने घर को सुरक्षित कर सकते हैं तो गृह बंधन प्रयोग इसमें सर्वोत्तम है ।मैं आपको यहां प्रयोग बता रहा हूं वह साबर मंत्र है माता कालिका प्रयोग से माता काली आपके घर की रक्षा सुरक्षा करती है यह प्रयोग उन लोगों के लिए बहुत ही जरुरी है जिनके पड़ोसी और उनके दोस्त उनसे बहुत बुरी तरह से चिढ़ते क्योंकि वह चिढ की वजह से आपके ऊपर कोई भी बुरा प्रयोग कर सकते हैं आपके घर के छत पर हड्डियां खून और बाल फेक सकते है यह प्रयोग भी बहुत बुरा होता है अगर आपके घर में कोई भी सात्विक पूजा-पाठ नहीं होता है तो यह प्रयोग उनके लिए इसका बहुत खतरनाक प्रयोग होता है जो पूजा-पाठ नहीं करते तंत्र मंत्र पर भरोसा नहीं करते उनका बहुत ही बुरा हो जाता है जिन घरों में सात्विक पूजा पाठ नहीं होता उनके घरों में तामसिक प्रयोग का असर बहुत तीव्रता से होता है इस बात का ध्यान रखते हुए आपको सबसे पहले इस मंत्र को सिद्ध कर लेना होता है तो चलिए जान लेते हैं कि इस की विधि इसमें आपको जब भी ग्रहण काल लगे उसी समय से आपको इस मंत्र का जाप शुरू कर देना है और तब तक करना है जब तक कि ग्रहण काल खत्म ना हो जाए आप जितना ज्यादा इसका जाप करेंगे उतना ही ज्यादा यह प्रभावशाली होगा यह बहुत ही सरल विधान कोई भी इसको कर सकता है बशर्ते उसने एक माला या दों माला भी मंत्र का जाप किया हो पंच देवों में से किसी का भी किया हो तो वह इस मंत्र को सिद्ध करके अपने घर का गृह बंधन कर सकता है। इसका प्रयोग करते समय आप अपने घर के चारो तरफ सात बार मँत्र को पढ़ते हुए रेखा खीचेंगे और ईसका एक और भी प्रयोग है सात बार आप एक लाल धागा लेकर अपने घर बांध लीजिए जैसा कि हम पेड़ों में बांधते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि प्रकार से यह माता का मंत्र है और क्या है तू मंत्र इस्र प्रकार से है। मंत्रः ॐ काली काली जप। निशा रात काली।। काली कि माता। अढाई आखर के भोर।। मै हारो परची के घावौ। अण्डा खासै सवा भरि।। विपया सोट समहारी। समहारि क घाव।। उनठ बाध बना बाध। देखत देवी लंकसरी ।। कासा के पेरी। तमबोक बेडी।। बारह बरस 36 युग के। बेडी पर बेडी ।। भाषा देत छियो। गुरू खोले तब ना खुले राज।। हमही खेले तबहि खूलै। दोहाई ईश्वर महादेव ।। गौरा पार्वती के सत्। वचन के प्रमाण के।। तो इसे मंत्र का आपको ग्रहण काल में अनगिनत बार जाप करना है जब तक ग्रहण चलेगा आपको इस मंत्र का जाप करते रहना है और इस बात का ध्यान रखें कि आपको जाप करते वक्त माता का ध्यान भी करते रहना है और उनसे प्रार्थना भी करती रहनी है कि वह आपकी रक्षा सुरक्षा करें और आपके गृह का बंधन करे आप इसमें बैठने के लिए लाल कंबल का प्रयोग कर सकते हैं आप घर में बैठकर थी इसका जाप कर सकते हैं और घर के बाहर भी, आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप माता काली की मूर्ति के सामने नहीं बल्कि उनके प्राण प्रतिष्ठित यंत्रों के सामने या उनकी फोटो के सामने बैठकर इस मंत्र का जाप करेंगे । आप इसमें रुद्राक्ष की माला ले सकते हैं वह सर्वसिद्ध मानी जाती है या आप काले हकीक माला का भी प्रयोग कर सकते है। इसकी वजह से आपके अंदर अद्भुत शक्ति कि प्राप्ति और बल प्राप्ति हो जाती है आप इस बात का ध्यान रखें कि जब आप जाप कर रहे हैं तब आपको कोई डिस्टर्ब ना करें और आगे पीछे शब्दो का प्रयोग ना करें और आपको कोई परेशान ना करें अगर आपको कोई परेशान करेगा इस साधना के बीच में तो आपको इसके फल की प्राप्ति नहीं हो पाएगी और साधना संपन्न नहीं हो पाती तो यह था माता काली से गृह रक्षा का साधना जिससे हर प्रकार की रक्षा होती है तंत्र मंत्र बाधाओं से, अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है तो धन्यवाद। |
Table of Contents
गृह रक्षा मां काली शाबर मंत्र साधना
Dharam Rahasya
MPDRST( मां पराशक्ति धर्म रहस्य सेवा ट्रस्ट) -छुपे रहस्यों को उजागर करता है लेकिन इन्हें विज्ञान की कसौटी पर कसना भी जरूरी है हमारा देश विविध धर्मो की जन्म और कर्म स्थली है वैबसाइट का प्रयास होगा रहस्यों का उद्घाटन करना और उसमे सत्य के अंश को प्रगट करना l इसमें हम तंत्र ,विज्ञान, खोजें,मानव की क्षमता,गोपनीय शक्तियों इत्यादि का पता लगायेंगे l मै स्वयं भी प्राचीन इतिहास विषय में PH.D (J.R.F रिसर्च स्कॉलर) हूँ इसलिए प्राचीन रहस्यों का उद्घाटन करना मेरी हॉबी भी है l आप लोग भी अपने अनुभव जो दूसरी दुनिया से सम्बन्ध दिखाते हो भेजें और यहाँ पर साझा करें अपने अनुभवों को प्रकाशित करवाने के लिए धर्म रहस्य को संबोधित और कहीं भी अन्य इसे प्रकाशित नही करवाया गया है date के साथ अवश्य लिखकर ईमेल - [email protected] पर भेजे आशा है ये पोस्ट आपको पसंद आयेंगे l पसंद आने पर ,शेयर और सब्सक्राइब जरूर करें l धन्यवाद