🌸🙏 नवरात्रि की पावन सेवा 🙏🌸
नवरात्रि के शुभ अवसर पर जम्मू जिला अध्यक्ष श्री सुमित सैनी जी ने श्रद्धा और भक्ति के साथ गौ सेवा का आयोजन किया 🐄✨।
गौ माता की सेवा को हमारे शास्त्रों में सर्वोच्च सेवा माना गया है, और नवरात्रि जैसे दिव्य दिनों में यह कार्य साधक के जीवन में पुण्य और ऊर्जा का संचार करता है।
👉 सुमित सैनी जी ने न केवल स्वयं गौ माता की सेवा की, बल्कि समाज को भी यह प्रेरणा दी कि गौ सेवा ही सच्चे धर्म और संस्कृति की पहचान है।
🌼 इस पावन कार्य में स्थानीय भक्तगणों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और माता रानी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
🕉️ आइए, हम सब संकल्प लें कि नवरात्रि और उसके बाद भी गौ माता की सेवा, संरक्षण और संवर्धन के लिए सदैव तत्पर रहेंगे।
🚩 जय माता दी | गौ माता की जय 🚩
#नवरात्रि, #गौसेवा, #SumitSaini, #धर्मरहस्य, #Jammu,





