नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं एक यक्षिणी साधना जिसको करके आप अपनी सारी मनोकामना पूर्ण कर सकते हैं ।तो चलिए मै आप लोगों को इसका मँत्र बता देता हूं इनका मँत्र इस प्रकार से हैं।
मँत्रः ॐ ह्री क्ली नटी यक्षिणी कुरु कुरु स्वाहा।।
इसका जाप प्रातः काल सुर्योदय से सूर्यास्त तक प्रतिदिन कुल 43 दिन का है । सुनसान जगंल जहां चौरस भुमि हो और सुर्य की पूरी किरणे पडती हो । वहाँ पर सुर्य की ओर मुंह करके खडा होवे और प्रति घटा 1000 जाप करते हुए सूर्यास्त तक जाप करे । सूर्यास्त के पश्चात घर आकर केवल दूध पीकर सो जाए और कुछ भी नहीं खाऐ ।
इस प्रकार से 43 दिन करे तो नटी यक्षिणी देवी प्रसन्न होकर आती है। आगमन- जब यह देवी आती है तो भैसे के समान हुंकार भरती हुई साधक को भयतीत करती हैं । अनेक विकराल रुप दिखाती है साधक को डरे बिना जाप करना चाहिए । देवी सिद्ध होने के बाद निम्न रुप मे आती है – सुंदर सफेद रंग वाली सर पर सुर्ख रंग की चूनरी ओढे हुए गले मे मुडमाला धारण किए हुए अति सुंदर बंदन वाली सुंदर हसती खेलती साधक के सामने प्रकट होती है ।,इसकि सिद्धि होने के बाद साधक की हर मनोकामना पूर्ण कर देती है जो भी वह इच्छा करता है अगर आपको यह साधना पसंद आई हो तो धन्यवाद।।