नमस्ते गुरुजी ……[email protected]
आप मेरा नाम गुप्त रखना में धर्म रहस्य के सभी परिवार के सदस्य के लिए “आजीविका दायक महाकाली शाबर मंत्र” लेकर आया हूँ
आज कोरोना वक़्त के बाद बहुत से लोग नोकरी या अपने धंधे को लेकर परेशान हैं आज बहुत लोग कुछ ना कुछ कोरोना के कारण आर्थिक तौर पर टूट गए हैं,
तो उन सभी धर्म रहस्य के सदस्य के लिए आज एक बहुत ही छोटा महाकाली का शाबर मंत्र जो सिर्फ 2 लाइन का हैं, जिसका मैंने खुद अनुभव किया हैं, वह में अपने सभी धर्म रहस्य के परिवार के साथ बांटना चाहूंगा यह सिर्फ आपके १०-१५ मिनिट करने से कुछ हिं दिन में आपकी नौकरी और धंधे की समस्या हल हो जाएगी
साधक को यह पता होना चाहिए की शाबर मंत्र में गुरु की जरूरत सबसे जरूरी होती हैं, आज सूरज प्रताप जी सबको बार बार गुरु मंत्र लेने की सलाह देते हैं उसके पीछे आपकी सुरक्षा भी एक कारण है। इसलिए सबसे विनती हैं कि सूरज प्रताप जी से गुरु मंत्र जरूर लीजिए यह आपके लिए हैं.
इसकी विधि कुछ इस प्रकार हैं
सबसे पहले एक घी का दीपक माता महाकाली को अर्पण करना है दीपक को हाथ लगाकर यह बोलना हैं कि माता यह दीप में आपको अर्पण कर रहा हूं फिर संकल्प लेना हैं, संकल्प लेने के लिए आंखे बंद करके अपने गुरु जी से अनुमति मांगनी चाहिए “गुरु जी में यह मंत्र जाप करने का संकल्प लेने जा रहा हूं कृपया आपकी अनुमति दीजिए”
फिर संकल्प : में सभी लोगों को ध्यान में रख कर यह संकल्प बता रहा हूं। संकल्प आप हाथ में जल लेकर भी कर सकते हो मगर यह मानसिक संकल्प बता रहा हूं, जो सभी के लिए उत्तम रहेगा, आपको हाथ जोड़ कर बोलना हैं
“हैं माता महाकाली मा आदिशक्ति आप अनंत हाथ और अनंत मुख धारण करती हो में आपके श्री चरण में अपना मस्तक जूकाता हूं/जूकाती हूं मैं आपके शाबर मंत्र के जाप करने का मानसिक संकल्प लेता हूं/लेती हूं जिसके आशीर्वाद स्वरूप आप मेरी यह समस्या को दूर कीजिए (यहां आपको आपकी समस्या बतानी हैं नौकरी या आपके धंधे को लेकर जो भी समस्या हो)
फिर माता महाकाली के चरण कमल का ध्यान करके माँ का आशीर्वाद मांगे
सबसे पहले कार्य सिद्धि के लिए श्री गणेश जी का ध्यान करें श्री गणेश का कोई भी मंत्र बोल कर श्री गणेश जी को आंख बंद करके अपने अंतर मनसे कहिए
“है विघ्नहर्ता माता गौरी के प्रिय पुत्र में आपके श्री चरण में अपना मस्तक झुकाता हूं/झुकाती हूं, मेरे यह कार्य में कोई विघ्न न आए ऐसी विनती करता हूं/करती हूं कृपया आपके आशीष दीजिए”
फिर आपको आपके गुरु का ध्यान करना हैं ११-२१ मंत्र या हो सके तो एक माला गुरु मंत्र की अवश्य कीजिए
इसके बाद मूल शाबर मंत्र का जाप कीजिए एक माला जाप करनी हैं आप आपकी उंगली से भी १०८ गिन सकते हो, आपकी ज़रूरत के हिसाब से २-३-५ माला भी कर सकते हो
मंत्र
ॐ काली कंकाली महाकाली सर्व-सुंदरी जिए वाहली चारवीर भेरूचौरासी तण तो पुन्जु पान मिठाई अब बोलो काली कि दुहाई
१०८ जाप पूर्ण हो जाने के बाद माता महाकाली को अर्पण कर दीजिये.
जब भी आपका कार्य सफल हो जाएं तब महाकाली को मिठाई चढ़ाए और कुछ बच्चों में बांट दीजिए मगर यह बांटना भूलना-मत, क्यों की जो दे सकता है वह ले भी सकता है ।
में सभी लोगों को कहता हु सब को यह शाबर मंत्र करना चाहिए कुछ ही दिनों में आपको इसका प्रभाव देखने को मिलेगा, मगर फिर से सबको कह रहा हु की आपका कार्य सफल हो जाने पर माता को भोग लगाना न भूलियेगा
सूरज प्रताप जी आपको नमस्कार और आपको धन्यवाद धर्म रहस्य यूट्यूब चैनल एक चैनल नहीं बल्कि एक परिवार हैं और में सभी सदस्य को विनती करता हु की गुरु मंत्र जरूर लीजिये, आप सभी ६ महीने – एक साल दुनिया को भूलकर सूरज प्रताप जी वाला गुरु मंत्र लेकर आपके जाप पूर्ण कीजिये फिर देखिये आपका जीवन कैसे बदलता है
माता रानी की जय हो