साधकों के प्रश्न और उत्तर बहुत जरूरी जानकारी 126
१. सबसे जल्दी सिद्ध होनी वाली अप्सरा कौन है?
उत्तर:- जो भी साधना कम समय में सिद्ध होती है उसका प्रभाव अधिक दिनों तक नहीं रहता है क्युकी वो साधना पूर्ण रूप से सिद्ध नहीं हो पाती है और उनकी शक्ति भी कम होती है, इसलिए उस साधना से जो ऊर्जा और शक्तियाँ मिलती है वो भी सीमित रहती है | लेकिन कुछ मंत्र ऐसे भी होते है जिनका विधान एक वर्ष का होता है और कोई मंत्र तो इतने तीव्र होते है जो वही साधना को कम समय में सिद्ध करा देते है और पूर्ण रूप से सिद्ध हो जाती है और आपने पूछा कौन सी अप्सरा की साधना जल्दी सिद्ध होती है तो इस सम्बंध में आपको बताना चाहूंगा की यह निर्भर करता है की आप कौन से मंत्र से उसकी साधना कर रहे है क्युकी अगर आपने कोई ऐसा मंत्र उठा लिया है जिसको सिद्ध होने में एक वर्ष का समय लगेगा तो वो उतने ही समय में सिद्ध होगा लेकिन कुछ ऐसे मंत्र भी है जिससे बहुत कम समय में सिद्धि प्राप्त होती है और दूसरी बात क्या आपमें उतनी क्षमता है की आप कम समय में सिद्ध होने वाली साधनाओ को साध सके क्युकी जो बहुत कम समय में साधना सिद्ध होती है उसमे परिश्रम भी बहुत अधिक होता है और इस प्रकार की साधना नए साधक सिद्ध नहीं कर पाते है और ऐसी साधना में अटूट विश्वास होना चाहिए साधना पर भी और स्वयं पर भी तब जा कर के ऐसी साधना सिद्ध होती है |
२. ऐसी कौन सी यक्षिणी है जिसकी साधना जल्दी सिद्ध होता है ?
उत्तर:- इस प्रश्न का उत्तर पहले वाले प्रश्न के समान ही है |
३. अगर हम किसी भी अप्सरा या यक्षिणी की साधना करते है तो क्या मृत्यु के बाद वह शक्ति हमें अपना गुलाम बना लेगी?
उत्तर:- अगर आपने अपने जीवन में किसी प्रकार की साधना की है जैसे अप्सरा की साधना की है या किसी पिशाच की ही साधना की है और उसके अलावा आपने अपने जीवन में उससे बडी कोई और साधना नहीं की है तो निश्चित रूप से आपके साथ ऐसा घटित होता है, लेकिन अगर आपने अपने जीवन में उससे बड़ी साधना की है और आपमें बहुत अधिक तपोबल का संचार हो गया है तो आप पर उस साधना का कोई गलत प्रभाव नहीं होता है |