Table of Contents

मंगला चमारी साधना विधान

मंगला चमारी साधना ऐसे व्यक्ति ही करें जिसकी अभी तक शादी न हुई हो या जिसकी पत्नी का देहांत हो चुका हो या तलाक हो चुका हो | शादी शुदा व्यक्ति अगर करे तो याद रखे उसे अपनी पत्नी से भी शारीरिक संबंध छोड़ने होंगे वरना उसकी पत्नी पर तथा उस पर भी प्राण संकट आ सकता है मंगला चमारी साधना सिद्ध होने पर वह पत्नी रूप में जातक के रहती है |

मंगला चमारी साधना को सिद्ध करने की विधि भले ही आसान दिखाई पड़ती हो | किन्तु इसे सिद्ध करने में जातक को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है | इसलिए जरुरी है कि ऐसी साधना शुरू करने से पहले किसी अनुभवी गुरु से इस विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर उसके मार्गदर्शन में ही साधना को पूर्ण करें |

साधना विधि :-

  • सबसे पहले गुरु मंत्र का जाप कर उनसे आज्ञा ले ले और शरीर कीलन मंत्र से स्वयं को सुरक्षित कर ले l
  • इस साधना का समय रात्रि के 10 बजे के बाद का माना गया है | इसलिए रात्रि 10 बजे के बाद का एक समय सुनिश्चित करें |पश्चिम दिशा की तरफ एक हरा या सफ़ेद आसन बिछाकर उस पर स्नान आदि करके बैठ जाये |
  • मंत्र जप में काले हकीक की माला का प्रयोग करें |
  • इस साधना का समय 21 दिन माना गया है |
  • साधना के प्रथम दिन उड़द की दाल का आटा बनवाकर इसकी छोटी-छोटी 721 रोटियाँ बनवा ले |
  • प्रथम दिन साधना पूर्ण होने के तुरंत बाद एक पानी वाले कुँए में इस सभी रोटियों को डाल आये | रोटियों को कुँए में डालते समय ऐसा बोले – “अ मंगला चमारी यह तेरा तौसा है, इसे स्वीकार कर ” | इस प्रकार कुँए में सभी रोटियाँ डालने के बाद बिना पीछे मुड़े घर वापिस आ जाये |
  • अगले 2० दिन तक आप बेसन की 721 रोटियाँ बनाकर ठीक पहले दिन की तरह पानी में कुँए में डालकर आयें |
  • इस प्रकार प्रथम दिन उड़द की दाल की रोटियां व बाकी के 20 दिन तक बेसन की रोटियां कुँए में डालकर आयें |
  • साधना में प्रतिदिन 721 मन्त्रों के जप करें | मंत्र इस प्रकार से है :
  • अलकरीम क़ादिर मंगला चमारी को कर हाज़िर “|

मंगला चमारी साधना करने से ठीक 21वें दिन मंगला चमारी आपके सामने प्रत्यक्ष रूप से प्रकट होती है | उसकी कुछ शर्तों को पूर्ण करने के बाद वह पत्नी रूप में जीवन भर जातक का साथ देती है | मंगला चमारी साधना में सफलता प्राप्त करने वाला जातक पत्नी सुख तो प्राप्त करता ही है साथ ही ऐसे व्यक्ति को अपार धन की भी प्राप्ति होती है पूर्ण सिद्धिवान मंगला से वशीकरण सहित कई कार्य करवा सकता है |

error: Content is protected !!
Scroll to Top