उर्वशी अप्सरा साधना अनुभव चमत्कार
ईमेल पत्र-नमस्ते गुरुजी सबसे पहले मैं इस बात की गारंटी लेता हूं कि यह अनुभव अभी तक कहीं और प्रकाशित नहीं किया गया है। गुरु जी आपकी इंस्टामोजो पर बहुत सारी साधनाएं उपलब्ध है, लेकिन मेरा हृदय अप्सरा साधना के लिए बहुत पहले से ही तैयार था। इसीलिए मैंने! एक अप्सरा चुनी जो आपके इंस्टामोजो में उर्वशी अप्सरा के रूप में आपने पहले से ही डाल रखी थी। जब मैंने उस साधना का पीडीएफ खरीदा और उसकी विधि देखी तो मुझे लगा कि मुझे यह साधना करनी चाहिए। वैसे तो यूट्यूब में बहुत सारे चैनल है, लेकिन आपके जैसा चैनल दूसरा कोई नहीं, क्योंकि यहां पर जो भी बातें बताई जाती है, वह पूर्णता सत्य होती है। इसके अलावा बाकी लोगों की तरह आप बेवकूफ भी नहीं बनाते हैं कि किसी साधना के लिए 21000 या ₹51000 मांगे।
इसीलिए आप केवल कुछ 400- ₹500 में साधनाएं उपलब्ध करवा देते हैं। इसके लिए हम सभी आपका धन्यवाद कहते हैं। गुरु जी कृपया मेरा ईमेल आईडी और अन्य बातें गोपनीय ही रखें क्योंकि मैंने ऐसा सुना है कि साधनाओ के अनुभव तो बताए जा सकते हैं, लेकिन अगर आपको कोई व्यक्ति जान गया तो आप की सिद्धि नष्ट हो जाती है। गुरु जी अब मैं अपने अनुभव को बताता हूं। गुरु जी मैंने अप्सरा साधना करने के विषय में बहुत पहले ही सोच रखा था। लेकिन घर में ऐसी स्थिति नहीं थी। कि मैं इसे आराम से कर पाता।
लेकिन फिर भी मैंने इसके लिए एक अलग ही कमरा निर्धारित किया। और उर्वशी को सिद्ध करने के लिए उत्तर दिशा की ओर मुंह करके पूजन सामग्री सहित मैंने। पहले दिन मंत्र उच्चारण के साथ में अपना जाप शुरू किया फिर संकल्प लेकर। मैंने बाकी सारे पूजन किया, जैसा आपने बताया था फिर? थाली में गुलाब चढ़ाते हुए आगे मैंने साधना को बढ़ाया और 21 दिन की साधना शुरू की। लेकिन लगभग 15वे दिन अचानक से ही एक स्त्री मेरे स्वप्न में आई और मेरा स्वप्नदोष हो गया। वह बहुत अधिक सुंदर थी। इस प्रकार मेरी यह साधना भंग हो गई। मैंने दोबारा कोशिश की। और लगभग! 17वे दिन एक ऐसी सुंदर कन्या मेरे समीप आई जिसको देखते ही मेरा वीर्य निकल गया। और एक बार फिर से मेरी साधना भंग हो गई।
तीसरी बार भी मैंने कोशिश की। लेकिन पता नहीं क्या होता था कि मैं 21 दिनों की साधना शुरू करते ही मेरी साधना भंग हो जाती ।
मेरे पिता पर ₹2000000 कर्जा था तो मैंने अप्सरा से कहा, तुम मुझसे सिद्ध ना हो, कोई बात नहीं किंतु मेरे पिता का कर्जा समाप्त कर दो। मैं तुमसे प्रेम करता हूं, लेकिन अगर तुम्हें नहीं प्राप्त कर सकता। तुम मुझे अपनी जैसी ही कोई सुंदर लड़की प्रदान करो! जो मुझे समझ सके। और गुरु जी चौथी बार जब मैंने साधना शुरू की तो मैं पूरे 21 दिन कंप्लीट कर गया, लेकिन सिद्धि नहीं मिली। आपकी पीडीएफ में इसे सिद्ध करने की दूसरी विधि। उसी के आगे लिखी हुई थी तो मैंने वह भी शुरू की। और जैसे ही मैंने कुछ दिन साधना की इसका प्रभाव दिखाई पड़ने लगा। मैं जिस कॉलेज में जाता था वहां एक बहुत ही सुंदर लड़की थी। वह एक दिन वह मुझ से आकर्षित होकर मेरे पास नोट्स मांगने आई। धीरे-धीरे हम दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। मुझे सारे कॉलेज में वह सबसे सुंदर लगती थी। और देखते ही देखते हम दोनों ने चुपचाप कोर्ट मैरिज कर ली क्योंकि उसकी कास्ट दूसरी थी। पर घर वालों ने हमें स्वीकार कर लिया। इधर अचानक से ही मेरे पिता को हार्टअटैक पड़ा। तब मैंने अपने पिता के लिए साधना करते हुए अप्सरा से कहा, पता नहीं तुम्हें सिद्ध करने में कितने दिन लग जाए किंतु मेरी मदद तो तुम कर ही सकती हो, मुझे पता है। तुम अवश्य ही मुझे देख पा रही और सुन पा रही होगी तो मेरी मदद करो। गुरुजी वह रात एक चमत्कार घटित हुआ। मैंने सपने में देखा एक बहुत ही सुंदर लड़की। मेरे घर के आंगन में टहल रही है। और वह मेरा पुराना पुश्तैनी गांव का घर था। वह खेलते टहलते एक स्थान पर बैठ गई।
और उसने वहां पर जाप करना शुरू कर दिया। जाप समाप्त कर उसी स्थान से उठी और वहां पर उसने एक दीपक रख दिया। और मुझसे कहने लगी। इस स्थान पर आना सारे रहस्य तुम्हें पता चल जाएंगे। मैं तुम्हारी मदद कर रही हूं। मैं? अचानक से ही रात के 2:00 बजे उठ बैठा। मैंने सपना देखा था, वह इतना सत्य लग रहा था जैसे सच में यह सब कुछ घटित हुआ हो। तब गुरुजी! मुझे ऐसा लगा कि जैसा कि आपने बताया है कि जो स्वप्न इतना अधिक स्पष्ट हो कि वह पूर्ण सत्य लगे वह आपकी आंतरिक शक्ति का प्रतीक होता है। इसीलिए मैंने गांव के घर जाने का प्लान बनाया। मैं अपनी पत्नी को लेकर उस घर पर पहुंचा और उसी स्थान पर जाकर खड़ा हो गया। तभी मेरा पैर झनझनाने लगा।
मुझे लगा जैसे इस जगह नीचे कुछ है। अपनी पत्नी से कहा इस पुराने घर को बेच दे। उससे पहले मुझे कुछ करना है। मैंने अपनी पत्नी से फ़ावड़ा मंगवाया। उस फावड़े से मैंने उसी स्थान पर खोदना शुरू कर दिया। तभी अचानक से वहां से दो सर्प निकले।
और उन सांपों को भगाकर मैंने फिर उसी स्थान पर और खोदा! तभी अचानक से मेरे फावड़े से एक बर्तन के टकराने की आवाज आई।
शायद वह कोई मटका था। जोकि तांबे का बना हुआ था।
मैं उसका मुंह देख कर यह सोचने लगा। कहीं इसके अंदर सांप ना बैठा हो। तो बड़ी ही सावधानी के साथ मैंने उसे खोदा! उस बर्तन का ढक्कन बड़ा मजबूती से बंद था तो बहुत प्रयासों के बाद हमने उसे उसका मुंह तोड़ कर अलग किया।
जब उसके अंदर मैंने झांका तो मेरी आंखें फटी की फटी रह गई। उसके अंदर चांदी के सिक्के भरे हुए थे। लगभग 21 किलो के बराबर उसका वजन था। मैंने वह सारे चांदी के सिक्के निकालें और उन्हें धो पोंछकर साफ किया। अगले दिन में सुनार के पास पहुंचा। उसके परीक्षण में पता चला कि यह खरे चांदी के सिक्के ही हैं। मैंने उन्हें बेच दिया। और इस प्रकार मैंने अपने पिताजी का कर्जा! पूरी तरह समाप्त किया।
इस प्रकार उस उर्वशी ने चमत्कार किया था। गुरु जी आज तक वह साक्षात मेरे सामने प्रकट नहीं हो पाई है। लेकिन उसने छोटे-छोटे कई चमत्कार मुझे दिखा दिए हैं जिसमें मेरे पिता का कर्जा मेरी अच्छी नौकरी लगना, मेरी पसंद की लड़की से मेरी शादी हो जाना इत्यादि शामिल है।
गुरु जी मैं एक दावा और करता हूं अगर आप साधना में। संयम रखकर लगातार कई वर्षों तक साधना करें तो कोई भी साधना अवश्य ही सफल हो जाती है। यह मेरा निश्चय किया हुआ मत है। क्योंकि मैं यह बात स्वयं देख चुका हूं। मुझे नहीं पता उर्वशी कब साक्षात मुझे आकर दर्शन देगी लेकिन उसकी कृपा और प्रेम मुझे लगातार मिल रहा है। मेरा पूरा कायाकल्प हो चुका है। हम लोग अब मेट्रो सिटी में अपना खुद का घर बना चुके हैं। मेरी अच्छी नौकरी सुंदर पत्नी! और अब सुंदर संतान भी प्राप्त होने वाली है जिसका संकेत भी मुझे प्राप्त हो चुका है। तो गुरु जी यह था आपके द्वारा प्रदान की गई। उर्वशी साधना का एक अनुभव। अगर आपको यह अनुभव पसंद आया हो तो कृपया जरूर इसे प्रकाशित कीजिएगा। आप से मेरी प्रार्थना है। नमस्कार गुरु जी!
संदेश-तो देखिए यहां पर इन्होंने उर्वशी अप्सरा की साधना का? अनुभव भेजा है जो कि बहुत ही अच्छा है और अवश्य ही लगातार प्रयास से सिद्धि प्राप्त होती ही है। अगर आप भी यह साधना करना चाहते हैं तो इसका लिंक मैंने नीचे दे दिया है जिस पर क्लिक करके आप इंस्टामोजो पर जाकर उर्वशी सिद्धि को खरीद सकते हैं। और इस अप्सरा के माध्यम से अपना जीवन इन्हीं की तरह बदल सकते हैं तो अगर आज का वीडियो आपको पसंद आया है। लाइक करें, शेयर करें, सब्सक्राइब करें। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद।