नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों के लिए एक गोपनीय प्रयोग लेकर आया हूं चुड़ैल साधना के विषय मे । जिसे भी चुड़ैल की या फिर प्रेतनी की सिद्धि हो जाएं उसे धन की कोई भी समस्या नहीं रहती है । मैं यहां पर आप लोगों को हिमालय के नाथ से प्राप्त एक विद्या के बारे में बताने जा रहा हूं । जिससे कि चुड़ैल की सिद्धि सिर्फ एक रात में हो सकती है । बस आपको केवल इतना ही ध्यान रखना है कि आपको डरना नहीं है नहीं तो आप पागल भी हो सकते हो । मैं आप लोगों को इसकी विधि बताता हूं तो इस की विधि इस प्रकार से हैं –
विधि :आपको नाई के पास जाकर उस दिन के जितने भी कटे हुए बाल है ।वह सब आपको पैसे से खरीद कर ले आना है और साथ में कपूर भी खरीद कर लाना है । अमावस्या के दिन सबसे खतरनाक जगह हो या कोई एकांत स्थान जैसे कि कब्रिस्तान या कोई जंगल जहां पर कोई भी आता जाता ना हो। वहां पर आपको रात में जाकर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक निम्न मंत्र का जाप करना होगा। इसका मंत्र में आप लोगों को बता देता हूं कि वह किस प्रकार से है-
मँत्र: ॐ क्रीं प्रेतनी वश्यं कुरू कुरु स्वाहा।।
जाप पूरा होने के बाद बालों को जलाएं और 108 बार जाप बोलकर मंत्रों को करे । 12:00 बजे से जाप की प्रक्रिया को रुकने ना दे चुड़ैल जब प्रकट होगी तब आप उससे 3 वचन ले लीजिए और वह भी आपसे वचन मांगेगी की मेरा राज तुम किसी के सामने नहीं खोलोगे । इसके बाद चुड़ैल आपको सब कुछ देती रहेगी पर आपको इस बात का विशेष रुप से ध्यान देना होगा कि जिस भी दिन आप यह राज खुलेगा आपका बुरा हाल हो जाएगा। इसलिए सावधानीपूर्वक ही आप इस साधना को करिए अगर आपको यह साधना पसंद आई हो तो धन्यवाद।।