मॉडलिंग क्षेत्र में मेरी पत्नी पर तंत्र प्रयोग
नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है। आज हम जो अनुभव लेने जा रहे हैं, यह मॉडलिंग क्षेत्र से संबंधित है। क्या मॉडलिंग क्षेत्र में जो कि आज के युग की आधुनिकता को दर्शाता है, उसमें भी तंत्र का कहीं स्थान है या उन पर भी तंत्र से संबंधित चीजें लागू होती दिखाई पड़ती है। आज के इस अनुभव के माध्यम से हम लोग आज जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं आज के इस अनुभव को।
ईमेल पत्र-नमस्ते गुरुजी मेरा नाम राजीव कुलश्रेष्ठा है। मैं आगरा से हूं। मैं पिछले कुछ समय से आपका चैनल देख रहा हूं। खासकर लोगों के भेजे गए रियल लाइफ अनुभव तो मैंने सोचा कि मैं भी आपको अपना अनुभव भेजूं। गुरु जी मैं 100% गारंटी लेता हूं। यह अनुभव पहली बार आपके चैनल को भेजा जा रहा है। गुरु जी मेरा नाम राजीव कुलश्रेष्ठा है। मैं आगरा से हूं लेकिन दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता हूं। मेरी उम्र 38 वर्ष है। मेरी पत्नी का नाम प्रतिभा है जिसकी उम्र 33 वर्ष है। मैं बेसिकली अलवर से हूं। हमारी एक ही बेटी है जो 7 साल की है जो प्रॉब्लम में आपको लिखने जा रहा हूं। यह मेरी पत्नी से संबंधित है। मेरी पत्नी बहुत ही खूबसूरत है। जैसे कोई फिल्मी पर्सनैलिटी हो। मेरी पत्नी अच्छी पढ़ी-लिखी है। मेरी पत्नी शादी से पहले मॉडलिंग इत्यादि में अपनी किस्मत आजमाना चाहती थी, लेकिन मेरे ससुर जी कठोर थे। उन्होंने मेरी पत्नी को इस फील्ड में जाने नहीं दिया। यह बात मेरी वाइफ ने मुझे शादी के बाद बताई थी। जब हमारी शादी हुई तब हम लोग नार्मल हैप्पी लाइफ जीने लगे। एक बेटी भी हो गई। शादी के कुछ साल बाद जब मेरे ससुर का देहांत हो गया तब मेरी पत्नी ने मुझे अपनी इच्छा बताई थी। अब वह मॉडलिंग लाइन में मेरिड फीमेल भी कामयाबी को प्राप्त कर रहे हैं। क्या अब मैं भी ट्राई कर सकती हूं? गुरु जी यह बात साल 2018 की है। उस समय मेरी पत्नी की उम्र 30 वर्ष थी। मैंने कहा ठीक है जैसा तुम चाहो तब मेरी पत्नी ने अपना पोर्टफोलियो रेडी करवाया और मॉडलिंग एजेंसी के चक्कर लगाने शुरू किए। अच्छी बुरी तरह के लोग मिले कोई कंप्रोमाइज करने को बोलता लेकिन मेरी पत्नी नहीं मानी फिर उसने साड़ी फोटोस सूट का ऑफर मिला। मेरी पत्नी ने वह काम किया और उसे अच्छे पैसे भी मिले। इस से उसकी मोटिवेशन बढ़ी तो पत्नी को वेब सीरीज में काम मिला जिसके लिए उसे कोलकाता जाना पड़ा। जब वाइफ कुछ दिन बाद कोलकाता से आए तो यहां दिल्ली आकर काफी उदास रहने लगी। मेरे काफी पूछने पर उसने बताया कि वहां डायरेक्टर के कहने पर कैमरा मैंने वाइफ की नहाते हुए वीडियो बनाई और फिर ब्लैक मेल करते हुए फिजिकल रिलेशन बनाए और वीडियो भी बनाई और वाइफ ने यह भी बताया कि वह फ्रॉड कंपनी थी और अगर किसी को इस बारे में बताया तो वह लोग मेरी वीडियोस इंटरनेट पर लीक कर देंगे। मुझे बहुत गुस्सा आया, लेकिन अब क्या कर सकते थे। मैंने तो कहा कि यह लाइन ही छोड़ देनी चाहिए। वाइफ चुप रही एक महीने बाद वाइफ ने कहा कि मैं पहले की तरह नॉर्मल साड़ी एडवर्टाइजमेंट ही कर लेती हूं। काम भी ठीक और पैसा भी अच्छा मिलता है और आउट ऑफ स्टेशन भी नहीं जाना पड़ता और शूटिंग भी दिन के समय में ही हो जाती है। मैंने कहा सिर्फ इतना ही ठीक है। मेरी वाइफ ने दोबारा साड़ी फोटोशॉप मॉडलिंग का ट्राई किया। मेरी वाइफ की सिलेक्शन हो गई। बड़े आराम से, लेकिन उस एजेंसी की मार्केटिंग एडवाइजर एक महिला थी। वह महिला अपनी यंगर सिस्टर को वह साड़ी एडवर्टाइजमेंट दिलवाना चाहती थी। यह कह लीजिए अपनी बहन को ही उस सूट के लिए मॉडलिंग की लाइन में लांच करना चाहती थी, लेकिन मॉडल एक ही रखनी थी। मेरी वाइफ सबको पसंद थी, लेकिन उस महिला ने अपनी बहन की सैक्रिफाइस के लिए, टीम मैनेजर नहीं माना और फिर जिस दिन शूटिंग होनी थी, उससे एक दिन पहले मेरी वाइफ बीमार हो गई। उससे उल्टी ही उल्टी होने लगी थी। खाना डाइजेस्ट नहीं हो रहा था। मैं घबरा गया हॉस्पिटल जाना पड़ा। वहां 2 दिन में वापस घर आकर वाइफ को कमजोरी फील हो रही थी। फिर लगातार ऐसा होता रहा की वाइफ को कुछ ना कुछ प्रॉब्लम होती रहती जिससे उसकी हेल्थ ठीक नहीं रह पाती थी जिससे उसकी ब्यूटी भी मुरझाने लगी थी। उधर उस महिला की बहन को सभी एडवर्टाइजमेंट मिल गए। उस एजेंसी से इधर वाइफ की हैल्थ नॉर्मल रहती नहीं थी। फिर मेरी मौसी का बेटा इटावा से किसी को हमारे घर लेकर आया जिन्हें वह साथ लाया था वह कोई। भगत टाइप साधक थे। उन्होंने बताया कि मेरी वाइफ को चाय में कुछ मिला कर दे दिया गया है जिससे इसकी तबीयत लगातार खराब रहती है और उन्होंने यह भी बताया कि यह काम किसी महिला ने किया है। उसके बाद उन्होंने अपने हिसाब से कुछ रूहानी इलाज किया। अब मेरी पत्नी नॉर्मल है, लेकिन उसका मॉडलिंग लाइन से मन बदल गया है। अब नॉर्मल हाउसवाइफ की तरह जीना चाहती है। एक बेटी है। भगवान से रोज प्रार्थना करते हैं कि एक बेटा भी हो जाए। गुरु जी मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या मेरी पत्नी पर जो तंत्र प्रयोग किया गया, उसमें उस महिला का ही हाथ होगा। जो मेरी पत्नी को निकलवा कर अपनी बहन को काम दिलवाना चाहती थी मैं हैरान! परेशान इस बात से हूं कि यह तो सुना था कि इस लाइन में हवस के पुजारी मिल जाते हैं, लेकिन इस आधुनिक दिखने वाली फिल्मी मॉडलिंग लाइन में जलन और अपने फायदे के लिए लोग दूसरों पर तंत्र प्रयोग करते या करवाते हैं। इस पहलू का पता नहीं था। गुरु जी जैसे आप दो अलग-अलग लोगों के अनुभव एक ही वीडियो में दिखाते हैं। मेरा यह भेजा गया अनुभव भी आप किसी दूसरे अनुभव के साथ दिखा देना या अलग से वीडियो बनाना चाहे जैसा आपको ठीक लगे आप करना यह मेल मेरे और मेरी वाइफ दोनों की तरफ से है । आप मेरी ईमेल वीडियो में जो कर सकते हैं, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। मैं अपनी और मेरी पत्नी की पिक्चर भी भेज रहा हूं जो आप वीडियो में कुछ सेकंड के लिए शो कर सकते हैं आपका। आभारी राजीव कुलश्रेष्ठ। संदेश-तो देखिए यहां पर इन्होंने अपनी पत्नी पर हुए तांत्रिक प्रयोग के विषय में बताया है। यह बात तो जगजाहिर है कि मॉडलिंग के क्षेत्र में जो स्त्री शोषण है, वह बहुत ज्यादा है और इसी वजह से सभ्य घर की लड़कियां इस क्षेत्रों में जाना पसंद नहीं करती हैं और जाती भी है तो उनके साथ बहुत ही बुरा होने की संभावना सदैव बनी रहती है। जवानी भी कुछ ही वर्ष तक कायम रहती है। उसके बाद फिर इन्हें भी बाहर कर दिया जाता है। लेकिन उस समय इनका शारीरिक शोषण, मानसिक शोषण बहुत ज्यादा होता है तो सब प्रकार से अगर स्त्री सपोर्टिव है या यूं कहिए कि उसके साथ परिवार उसके सगे संबंधी इत्यादि सब पूरी तरह से उसकी सुरक्षा में उपलब्ध है तभी उसे इस लाइन में जाना चाहिए और समय का निर्धारण और उनके साथ हर वक्त कोई न कोई असिस्टेंट के रूप में मौजूद भी रहना चाहिए ताकि उसके साथ कुछ गड़बड़ ना हो सके रही बात इस क्षेत्र में तांत्रिक प्रयोगों की तो यह बहुत अधिक देखने में आता है। सिर्फ राजनीति में ही नहीं बल्कि मॉडलिंग फिल्मी दुनिया के क्षेत्र में भी। तंत्र प्रयोग का सहारा लेकर लोग अपने रास्ते से दूसरे को हटा देते हैं तो हो सकता है कि इनके ऊपर जो तांत्रिक प्रयोग किया गया हो, उसकी वजह से इन्हें वहाँ से हटना पड़ा। अगर इसी की जगह इन्होंने गुरु मंत्र या ऐसे शक्तिशाली मंत्र की शरण ले रखी होती तो फिर इन पर किया गया तांत्रिक प्रयोग असफल हो जाता। लेकिन सभ्य और आधुनिक दुनिया में मंत्र जाप साधना पूजा पाठ के लिए लोगों के पास समय का हमेशा अभाव रहता है और ऐसी मानसिकता भी है। इसी कारण से जीवन में सफलता नहीं मिल पाती है और आप पर किए गए छोटे-मोटे तांत्रिक प्रयोग भी अपना काम कर जाते हैं तो मैं तो यही कहूंगा कि सभी लोगों को गुरु मंत्र की शरण लेनी चाहिए और उसके बाद फिर सुकून से जिंदगी जीते हुए भौतिक जीवन का आनंद लेते हुए आध्यात्मिक जीवन की पूरी तैयारी रखनी चाहिए क्योंकि जीवन तो कुछ वर्ष के लिए मिला है। सुंदरता भी कुछ वर्ष तक ही कायम रहती है। उसके बाद समाप्त हो जाती हैं। इसलिए आध्यात्मिक यात्रा की तैयारी सबसे ज्यादा जरूरी है। भौतिक जीवन के साथ-साथ तो यह था आज का इनका अनुभव इनकी ईमेल आईडी और इन लोगों के फोटोस। अगर आज का वीडियो आप लोगों को पसंद आया है तो लाइक करें। शेयर करें, सब्सक्राइब करें। आपका दिन मंगलमय हो। धन्यवाद।
|
|