Table of Contents

हर कन्या और स्त्री को अद्भुत सुन्दर और आकर्षक बनाने वाली अप्सरा साधना

नमस्कार दोस्तों धर्म रहस्य चैनल पर आपका एक बार फिर से स्वागत है आज मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण रुचि पूर्ण साधना जिसका उपयोग करके कोई भी कन्या  अपने आप को सुंदर बना सकती है। अपने कुरुप स्वरुप को नष्ट कर सकती है और सुंदरता प्राप्ति कर सकती है । हर स्त्री चाहती है कि वह सुंदर दिखें उससे सब आकर्षित हो पर ऐसा सभी के साथ संभव नहीं हो पाता इसलिए मैं आप लोगों के लिए लेकर आया हूं एक ऐसी साधना जिससे आपको सौंदर्य प्राप्ति भी हो सके । 

इस साधना को कर लेने के बाद इस साधना के प्रभाव से हर स्त्री के अंदर सौंदर्य आ जाता है और उसके अंदर आत्मविश्वास आ जाता है।  वह किसी भी क्षेत्र में अपने आप को कम नहीं समझती यह मंत्र साधना है उर्वशी अप्सरा की जो अत्यंत ही सुंदर मानी जाती है और अगर कोई सुंदर स्त्री इस अप्सरा के मंत्र का जाप करती है तो उसे देवता स्वयं आज्ञा देता है । क्योंकि उसका शरीर पहले से ही सुंदर हो जाता है उसके शरीर में उर्वशी को वास करने के लिए आज्ञा भी मिली जाती है । तो चलिए बात करते हैं कि इसकी साधना का मंत्र किस प्रकार से हैं और कैसे जाप करना है इसका मंत्र इस प्रकार से है-
मँत्र: ॐ क्लीं उर्वशी सर्वांग सुंदरी मम शरीरे आगच्छ आगच्छ स्वाहा। । 


 इस साधना को आप पूर्णिमा से शुक्रवार के दिन से शुरु कर सकते हैं ।  आप इसके मंत्र का 10 माला रुद्राक्ष की माला से 2 महीने तक रोज जाप करें और जैसे एक देवी की पूजा होती है वैसे ही आपको इनकी भी पूजा और साधना को करना होगा । आपको इनको गुलाब का फूल, गुलाब का इत्र, शुद्ध दूध से बने हुई मिठाई का भोग देना चाहिए । आपको सिद्धि मिलने के लक्षण इस प्रकार से होते हैं । 

अगर आप गुलाब का इत्र नहीं भी लगाते हैं तब भी आपके शरीर से गुलाब की खुशबू आती है और अगर कोई आपकी आंखों में देखता है तो वह आपसे आकर्षित हो जाता है और आपकी बात मानने लगता है । आपकी आंखों में एक अजीब सा आकर्षण आ जाता है और अगर कोई स्त्री किसी पुरुष को आकर्षित करना चाहती है तो वह उसकी आंखों में सात सेकंड तक देखें और अपने मन में कामना करें कि यह पुरुष मुझसे वशीभूत हो जाए इस क्रिया को आपको पांच बार करना होगा और ऐसा करने के बाद आपको बस उसके सामने मुस्कुराना होगा । 

अगर वो योगी भी होगा तब भी आपके वशीकरण में आ जाएगा और इसमें स्त्री या कन्या को कभी भी संभोग करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए नहीं तो उसकी सिद्धि नष्ट हो जाएगी और हर कोई उसे प्यार नहीं करेगा और सिर्फ और सिर्फ उसके साथ संभोग ही करना चाहेगा । दो महीने बाद कन्याओं का भोज कराएं और रोज एक माला आपको इसका जाप करना होगा ताकि आपकी सिद्धि बनी रहे ।  तो अगर आप इस प्रकार से करते हैं तो आपको निश्चित रूप से सफलता की प्राप्ति होती है और आप अपने जीवन को सौंदर्यमय बना सकते हैं । अगर आपको यह साधना और जानकारी पसंद आई हो तो धन्यवाद।।

error: Content is protected !!
Scroll to Top